ग्रामीण विपणन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, सुधा उत्पाद अब गाँव-गाँव तक
बुधवार को मढ़िया पंचायत अंतर्गत बन्दरझुला बीएमसी में ग्रामीण विपणन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसमें स्थानीय पदाधिकारी, दुग्ध उत्पादक, और सुधा डेयरी से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर सुधा डेयरी के प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा ने ग्रामीण विपणन को दुग्ध उत्पादकों की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत पहल बताया। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुधा के गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे, जिससे उपभोक्ताओं और उत्पादकों – दोनों को लाभ मिलेगा। बीएमसी संचालक संजीव राय ने जानकारी दी कि इस पहल से लगभग 125 समितियां लाभान्वित होंगी और भविष्य में सुधा के सभी उत्पाद जैसे दूध, दही, लस्सी, मिठाई, पनीर, पेड़ा, घी आदि घर-घर तक पहुंचाए जाएंगे। राम संजीवन राय ने पशुपालकों से अपील की कि वे इस संसाधन का उपयोग अपने व्यवसाय को बढ़ाने में करें और सुधा ब्रांड पर भरोसा बनाए रखें, क्योंकि यह शुद्धता की गारंटी देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामविनय ठाकुर ने की तथा संचालन का दायित्व मोहन राय...