बिहार इंटर आर्ट में मोहम्मद नजरे आलम ने सोनबरसा प्रखंड का नाम किया रौशन
बिहार इण्टरमीडिएट आर्ट में मुन्नीलाल कर्पूरी महाविद्यालय भुतही के छात्र मोहम्मद नजरे आलम ने 441 अंक प्राप्त कर सोनबरसा प्रखण्ड का नाम रौशन किया हैं।प्रखंड के घुरघुरा हनुमान नगर पँचायत के बन्दरझुला निवासी शमशुल अंसारी व्के अकिला खातून के सबसे छोटे पुत्र मोहम्मद नजरे आलम ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता व मध्य विद्यालय तिलंगी के प्रधानाध्यापक रामबाबू महतो को दिया है।इंटर की परीक्षा में 92.2%अंक प्राप्त करने वाले मोहम्मद आलम आईएस बनना चाहते हैं।आलम के इस सफ़लता को लेकर उनके परिवार सहित मुन्नीलाल कर्पूरी महाविद्यालय के शिक्षकों में खुशी की लहर हैं।मैट्रिक की परीक्षा आलम ने श्री लक्ष्मी धनिपत उच्च माध्यमिक विद्यालय जयनगर से किया था जँहा 88.2% अंक हासिल हुआ था।उनके पिता गैर रैयत किसान हैं जबकि माँ गृहिणी हैं।आर्थिक स्थिति कमजोर होते हुए भी इनके माता पिता पढ़ाई के प्रति सजग हैं।बड़ा भाई सदरे आलम पटना में रहकर रेलवे की तैयारी करता हैं जबकि दूसरा बदरे आलम दर्जी हैं।तीसरा कमर रेजा मौलाना हैं जो बाहर रहकर पढ़ाने का काम करते हैं जबकि बहन इंटर उतीर्ण कर विव...