संदेश

चोरी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कन्हौली थाना के विशनपुर आधार में रोशनदानी तोड़कर लाखों की चोरी

चित्र
कन्हौली थाना क्षेत्र के विशनपुर आधार गांव में बीते सोमवार की रात्रि एक व्यक्ति के घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की सामान चोरी कर ली।गाँव के वार्ड 5 निवासी गुलटेन महतो के पुत्र सुरेश महतो के घर से सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते चोरों ने रोशनदानी को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया।घटना की जानकारी  अहले सुबह गाँव के राजमिस्त्री ब्रह्मदेव महतो प्रतिदिन की भांति घटना स्थल से सटे ब्रह्म स्थान व महारानी स्थान में साफ-सफाई कर घण्टा बजाना चाहा।परन्तु घण्टा गायब था। पीछे मुड़ने पर घटित घर से सटे एक सीढ़ी लगी देख श्री महतो ने गाँव के वार्ड 4 में विवाहित जितेंद्र महतो की पत्नी शीला देवी को इसकी जानकारी दी।शीला पीड़ित सुरेश महतो की पुत्री हैं।सुरेश सपरिवार दिल्ली में रहकर आजीविका कमाता हैं और गाँव के घर की चाभी अपनी पुत्री शीला की देखभाल करने के लिए दे दिया हैं। शीला व आसपास के ग्रामीणों ने घर खोलकर प्रवेश किया तो देखा कि रोशनदानी टूटा हुआ है।घर के पेटी-ट्रंक आदि का ताला टूटा था।वंही घर के अंदर के गैस सिलेंडर, मंगलसूत्र, पायल,पीतल व तांबे के दो दर्जन से भी अधिक बरतन व एक हजार नगद...