संदेश

एसएसबी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एसएसबी इटालियन पिस्टल के साथ 4 को दबोचा

चित्र
कन्हौली थाना क्षेत्र के मुरहाडीह में पिलर संख्या 333/34 के समीप अस्थायी झोपड़ी से एसएसबी जवानों ने 7.65 एमएम के इटालियन पिस्टल के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सीमावर्ती सर्लाही जिला के बरहथवा वार्ड 5 निवासी राम सोगारथ महरा के 40 वर्षीय रामबाबू महरा ,हितलाल महरा के 28 वर्षीय पुत्र शंभु महरा,मेजरगंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र सुबोध गुप्ता 37 वर्षीय आमोद कुमार गुप्ता के रूप में की गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी 20 वीं बटालियन के सहायक कमांडेट वेदप्रकाश नौटियाल को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरहाडीह के एक अस्थायी झोपडी में कुछ बदमाशों द्वारा फिरौती की रकम वसूल की जानी है।जिसको लेकर नौटियाल के नेतृत्व में अरविंद कुमार, अजित कुमार सिंह, रिंकू शर्मा,मनु माँझी, विकास कुमार समेत 12 सदस्यों की एक विशेष टीम गठित की गई।जवानों ने पहले रेकी कर उक्त झोपड़ी की घेराबंदी की।जँहा जवानों को देख एक बदमाश घास के नीचे छिपाया हुआ कुछ सामान ढूंढने लगा। टीम ने सभी बदमाशों को पकड़ झोपडी की तलाशी ली जँहा 7.65 एमएम की इटालियन प...

कन्हौली में एसएसबी ने 100 किसानों को दिया मशरूम किट

चित्र
एसएसबी 51 वीं बटालियन द्वारा कन्हौली के रामगुलाम मध्य विद्यालय के प्रांगण में मशरूम उत्पादन सह डेमो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई।जिसमें कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम वितीय वर्ष 2022-23 के तहत कन्हौली तथा सोनबरसा के सीमावर्ती गांवों के एक सौ किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र पुपरी के मशरूम उत्पाद के विशेषज्ञों द्वारा डेमो दिया गया। इस दौरान मानव व पशु चिकित्सा शिविर भी आयोजित की गई।कृषि विज्ञान केंद्र पुपरी के उद्धयन विशेषज्ञ मनोहर पँजिकर ने बताया कि मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया गया और बताया गया,कि कम जगह में इसकी खेती कर बेहतर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। मशरूम की खेती कर किसान बेहतर लाभ पा सकते है।कम जगह में इसकी खेती आसानी से की जा सकती है।अधिक आमदनी कृषक मशरूम लगाकर ले सकते है।मशरुम उत्पादन से सम्बंधित किट का वितरण किया गया।कमांडेंट राजन कुमार श्रीवास्तव ने  तीसरे देश के अवैध घुसपैठ व गतिविधियों, नशा से दूर रहने तथा उपस्थित छात्रों को छात्र जीवन के बाधाओं से मुकाबला करने, दृढ़निश्चयी होकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प...