एसएसबी इटालियन पिस्टल के साथ 4 को दबोचा
कन्हौली थाना क्षेत्र के मुरहाडीह में पिलर संख्या 333/34 के समीप अस्थायी झोपड़ी से एसएसबी जवानों ने 7.65 एमएम के इटालियन पिस्टल के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सीमावर्ती सर्लाही जिला के बरहथवा वार्ड 5 निवासी राम सोगारथ महरा के 40 वर्षीय रामबाबू महरा ,हितलाल महरा के 28 वर्षीय पुत्र शंभु महरा,मेजरगंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र सुबोध गुप्ता 37 वर्षीय आमोद कुमार गुप्ता के रूप में की गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी 20 वीं बटालियन के सहायक कमांडेट वेदप्रकाश नौटियाल को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरहाडीह के एक अस्थायी झोपडी में कुछ बदमाशों द्वारा फिरौती की रकम वसूल की जानी है।जिसको लेकर नौटियाल के नेतृत्व में अरविंद कुमार, अजित कुमार सिंह, रिंकू शर्मा,मनु माँझी, विकास कुमार समेत 12 सदस्यों की एक विशेष टीम गठित की गई।जवानों ने पहले रेकी कर उक्त झोपड़ी की घेराबंदी की।जँहा जवानों को देख एक बदमाश घास के नीचे छिपाया हुआ कुछ सामान ढूंढने लगा। टीम ने सभी बदमाशों को पकड़ झोपडी की तलाशी ली जँहा 7.65 एमएम की इटालियन प...