जिला चर्चित भुतही महावीरी झंडा को लेकर शांति समिति की बैठक
भुतही महावीरी झंडा को लेकर शांति-समिति की बैठक आयोजित अरुण कुमार भास्कर न्यूज, सोनबरसा भुतही बाजार मध्य विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को सदर एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि कार्तिक माह के सप्तमी व अष्टमी तिथि अर्थात आगामी 17 और 18 अक्टूबर को भुतही में महावीरी झंडोत्सव का आयोजन होना है,इसके लिए प्रशासन-पुलिस पूरी तरह तैयार और सजग है।उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधि और झंडा समिति के लोगो से स्थानीय समस्या व सुविधाओं,झंडा जुलूस निकलने के रुट चार्ट व समय की जानकारी ली।जिसके बाद एसडीओ ने सोनबरसा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, भुतही ओपी प्रभारी रविकांत कुमार को परसा मोड़,बेला, पठान चौक,फुलकाहा मोड़,भुतही बाजार से रैन तक गुजरने वाली सभी चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, रँनिंग फ़ोर्स की तैनाती के साथ अतिक्रमित जगहों को मुक्त कराने का दिशा निर्देश दिया।साथ ही बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन को भुतही से लोहखर पथ व रैन तक कि ध्वस्त सडकों व जलजमाव की समस्या को यथाशीघ्र मरम्मत करने ,पेयजल, चलं...