बीडीओ ने सोनबरसा के भलुआहा के 13 एवं जयनगर पंचायत के 15 वार्डो ले सफाई कर्मियों को दिया हरी झंडी दिखा रवाना किया
सोनबरसा पंचायत के भलुआहा व जयनगर में बुधवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार यादव ने सफाईकर्मियों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।इसके साथ ही भलुआहा पँचायत के सभी 13 व जयनगर के 15 वार्डो से कचरा उठाने का कार्य शुरू हो गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय लड़कवा के प्रांगण में बीडीओ एव मुखिया बिलटू राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।कार्यक्रम में बीडीओ सत्येंद्र कुमार ने उपस्थित लोंगो को बताया कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है ।इससे पँचायत साफ-सुथरी व निर्मल होगी।इससे प्रदूषण का खतरा टल जाएगा। वातावरण भी स्वच्छ होने में कचरा प्रबंधन से मदद मिलेगी।पँचायत के सभी वार्डो में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई हैं।जो प्रतिदिन आपके दरवाजे पर कचरा लेने आएँगे।प्रत्येक परिवार को दो-दो बाल्टी दिया जाएगा।जिसमे एक में गीला व दूसरे में सुखा कचरा रखना हैं।इस कचरे को सफाईकर्मी ई ठेला से कचरा का उठाव कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में जमा किया जाएगा।प्रखण्ड समन्वयक अभिमन्यु झा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र का यह छठा पंचायत है। जहां कचरा प्रबंधन के तहत निर्माण ...