राज्यस्तरीय तरंग खेल कूद प्रतियोगिता में प्रीति के चयनित होने पर किया सम्मानित
प्रखंड के भुतही की छात्रा को ऊंची कूद में राज्य स्तर पर चयनित होने को लेकर रविवार को सामजिक कार्यकर्ता सन्नी कुमार भारती ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।मध्य विद्यालय भुतही की नवम वर्ग की छात्रा प्रीति कुमारी भुतही निवासी देवेंद्र महतो की पुत्री हैं ।प्रीति को तरंग प्रतियोगिता खेल कूद में शुक्रवार को मुज़फ़्फ़रपुर में प्रमंडल स्तर पर ऊँची कूद में ब्रॉन्ज मेडल मिला हैं। सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी ने प्रीति के घर जाकर हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हमारी संस्था नवयुग सृजन की ओर से नवम व दशम तक पढ़ाई में सहयोग व ट्रैक सूट उपलब्ध कराई गई हैं।वंही प्रीति विद्यालय में योग गुरु अजित कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।प्रीति को प्रखंड व जिला स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त हो चुका है।मौके पर प्रीति की माँ सुहाग देवी, किशोर महतो,शिक्षक विजय महतो,सुनील रंजन, विष्णु यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।