कब्रिस्तान घेराबन्दी के मामले में कोई निर्णय नहीं
अंचल के इंदरवा पँचायत अंतर्गत सहोड़वा गाँव के सरेह में कब्रिस्तान घेराबन्दी का मामला मंगलवार को दूसरी बैठक में भी अनिर्णायक रहा।चार दिन पूर्व शनिवार को हुए बैठक में कब्रिस्तान के घेराबंदी पर दो पक्षों में विवाद को लेकर सीओ संदीप कुमार ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया था।साथ ही बैठक में दोनों पक्षो के अगुवा के आपसी सहमति के आधार पर निर्णय लेने की बात कही गई थी।परन्तु लगभग दो घण्टे की बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।सीओ ने बताया कि विवादित कब्रिस्तान घेराबन्दी का मामला वरीय अधिकारियों के संज्ञान में है।बैठक में दोंनो पक्षो द्वारा कोई सहमति नहीं बन सकी हैं जिसको लेकर निर्णय तक निर्माण कार्य बंद रहेगी।मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों के संज्ञान में है।