बीडीओ ने सोनबरसा के भलुआहा के 13 एवं जयनगर पंचायत के 15 वार्डो ले सफाई कर्मियों को दिया हरी झंडी दिखा रवाना किया

 सोनबरसा पंचायत के भलुआहा व जयनगर में बुधवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार यादव ने सफाईकर्मियों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।इसके साथ ही भलुआहा पँचायत के सभी 13 व जयनगर के 15 वार्डो से कचरा उठाने का कार्य शुरू हो गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय लड़कवा के प्रांगण में बीडीओ एव मुखिया बिलटू राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।कार्यक्रम में बीडीओ सत्येंद्र कुमार ने उपस्थित लोंगो को बताया कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है ।इससे पँचायत साफ-सुथरी व निर्मल होगी।इससे प्रदूषण का खतरा टल जाएगा। वातावरण भी स्वच्छ होने में कचरा प्रबंधन से मदद मिलेगी।पँचायत के सभी वार्डो में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई हैं।जो प्रतिदिन आपके दरवाजे पर कचरा लेने आएँगे।प्रत्येक परिवार को दो-दो बाल्टी दिया जाएगा।जिसमे एक में गीला व दूसरे में सुखा कचरा रखना हैं।इस कचरे को सफाईकर्मी ई ठेला से कचरा का उठाव कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में जमा किया जाएगा।प्रखण्ड समन्वयक अभिमन्यु झा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र का यह छठा पंचायत है। जहां कचरा प्रबंधन के तहत निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई है।  मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया बिलटू राय ने बताया कि कचरा शेड निर्माण कार्य जारी है। मुखिया ने बताया कि लोहिया स्वच्छता मिशन अभियान के तहत सूखा एवं गीला कचरा से जैविक खाद तैयार किया जाएगा। जैविक खाद किसानों को अनुदानित दर पर देने की योजना है। प्रत्येक घरों से कचरा उठाने के लिए प्लांट के कर्मी गांव में भ्रमण शील रहेंगे।हमारा पंचायत स्वच्छता में जिला स्तर पर आगे रहें इसलिए मैंने इस मिशन को चुनौती के रूप में लिया हैं।पंचायत के 31 सौ परिवार को डस्टबिन दिया गया हैं।मौके पर तारा देवी,बिकाऊ महतो, विजय पासवान ,रेनु देवी,शिव नारायण साह,नीरज कुमार ,संजय महतो ,मोतिरहमान वार्ड सदस्य ,ब्रह्मदेव ठाकुर,उपमुखिया,जरीना खातुन दयाली देवी,समाजसेवी महफुज राईन  पूर्व वार्ड सदस्य भिखारी पासवान,रामबाबू राय,रामतलेवर शर्मा ,गुरु,प्रसाद महतो,भरत महतो आदि उपस्थित रहे।वंही कोहबरवा मध्य विद्यालय के प्रांगण में बीडीओ व मुखिया ललित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इस पंचायत के 15 वार्डो में 3144 परिवार को कचरा रखने हेतु दो-दो बाल्टी प्रदान किया गया।इस प्रकार जयनगर  लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रखंड का सांतवा पंचायत हो गया।अगले चरण में अन्य 13 पंचायतों में भी इस योजना के तहत कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रजवाड़ा में तैलिक साहू समाज ने दो धर्मशालाओं के लिए भूमि पूजन किया

ग्रामीण विपणन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, सुधा उत्पाद अब गाँव-गाँव तक