साहू तैलिक समाज की सामाजिक और राजनीतिक हिस्सेदारी को मजबूत करने के लिए प्रखंड के दो स्थानों पर धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम भव्य रूप से हुआ। कार्यक्रम में समाज की एकता, शिक्षा, संगठन और राजनीतिक जागरूकता पर जोर दिया गया। दलकावा रोड स्थित स्थल पर रामकेवल साह, देवन साह, हरि साह, रामनारायण साह और सुरेंद्र साह ने कुल 10 डिसमिल जमीन दान दी। सोनबरसा रोड पर डाक बाबू सत्येंद्र साह ने 7 डिसमिल भूमि दान की। इसके अलावा समाज द्वारा खरीदी गई 7 डिसमिल जमीन भी धर्मशाला निर्माण के लिए समर्पित की गई। कुल 24 डिसमिल भूमि समाज को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत शिरोमणि माता कर्मा बाई और भामा साह के जयकारों के साथ दीप प्रज्वलन से हुई। अध्यक्षता संजय कुमार रवि ने की। संचालन वीरेंद्र रवि ने किया। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विनोद प्रसाद को डॉ. अजय कुमार ने अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। समारोह में अधिवक्ता रामनरेश साह ने कहा कि समाज की राजनीति में हिस्सेदारी बहुत कम है। इसे बदलने के लिए संगठित होना जरूरी है। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ वोटर बनकर रह गए हैं, अब नेत...
बुधवार को मढ़िया पंचायत अंतर्गत बन्दरझुला बीएमसी में ग्रामीण विपणन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसमें स्थानीय पदाधिकारी, दुग्ध उत्पादक, और सुधा डेयरी से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर सुधा डेयरी के प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा ने ग्रामीण विपणन को दुग्ध उत्पादकों की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत पहल बताया। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुधा के गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे, जिससे उपभोक्ताओं और उत्पादकों – दोनों को लाभ मिलेगा। बीएमसी संचालक संजीव राय ने जानकारी दी कि इस पहल से लगभग 125 समितियां लाभान्वित होंगी और भविष्य में सुधा के सभी उत्पाद जैसे दूध, दही, लस्सी, मिठाई, पनीर, पेड़ा, घी आदि घर-घर तक पहुंचाए जाएंगे। राम संजीवन राय ने पशुपालकों से अपील की कि वे इस संसाधन का उपयोग अपने व्यवसाय को बढ़ाने में करें और सुधा ब्रांड पर भरोसा बनाए रखें, क्योंकि यह शुद्धता की गारंटी देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामविनय ठाकुर ने की तथा संचालन का दायित्व मोहन राय...
सोनबरसा पंचायत के भलुआहा व जयनगर में बुधवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार यादव ने सफाईकर्मियों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।इसके साथ ही भलुआहा पँचायत के सभी 13 व जयनगर के 15 वार्डो से कचरा उठाने का कार्य शुरू हो गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय लड़कवा के प्रांगण में बीडीओ एव मुखिया बिलटू राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।कार्यक्रम में बीडीओ सत्येंद्र कुमार ने उपस्थित लोंगो को बताया कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है ।इससे पँचायत साफ-सुथरी व निर्मल होगी।इससे प्रदूषण का खतरा टल जाएगा। वातावरण भी स्वच्छ होने में कचरा प्रबंधन से मदद मिलेगी।पँचायत के सभी वार्डो में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई हैं।जो प्रतिदिन आपके दरवाजे पर कचरा लेने आएँगे।प्रत्येक परिवार को दो-दो बाल्टी दिया जाएगा।जिसमे एक में गीला व दूसरे में सुखा कचरा रखना हैं।इस कचरे को सफाईकर्मी ई ठेला से कचरा का उठाव कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में जमा किया जाएगा।प्रखण्ड समन्वयक अभिमन्यु झा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र का यह छठा पंचायत है। जहां कचरा प्रबंधन के तहत निर्माण ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें