संदेश

अक्टूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सोनबरसा का झिम नदी बना तस्करी का सेफ जोन

चित्र

जिला चर्चित भुतही महावीरी झंडा को लेकर शांति समिति की बैठक

चित्र
भुतही महावीरी झंडा को लेकर शांति-समिति की बैठक आयोजित अरुण कुमार भास्कर न्यूज, सोनबरसा भुतही बाजार मध्य विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को सदर एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि कार्तिक माह के सप्तमी व अष्टमी तिथि  अर्थात आगामी 17 और 18 अक्टूबर को भुतही में महावीरी झंडोत्सव का आयोजन होना है,इसके लिए प्रशासन-पुलिस पूरी तरह तैयार और सजग है।उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधि और झंडा समिति के लोगो से स्थानीय समस्या व सुविधाओं,झंडा जुलूस निकलने के रुट चार्ट व समय की जानकारी ली।जिसके बाद एसडीओ ने सोनबरसा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, भुतही ओपी प्रभारी रविकांत कुमार को परसा मोड़,बेला, पठान चौक,फुलकाहा मोड़,भुतही बाजार से रैन तक गुजरने वाली सभी चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, रँनिंग फ़ोर्स की तैनाती के साथ अतिक्रमित जगहों को मुक्त कराने का दिशा निर्देश दिया।साथ ही बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन को भुतही से लोहखर पथ व रैन तक कि ध्वस्त सडकों व जलजमाव  की समस्या को यथाशीघ्र मरम्मत करने ,पेयजल, चलं...

सोनबरसा के मधुकरपुर में महावीरी महाझंडा मेला

चित्र
प्रखंड के मधुकरपुर गाँव में तीन दिवसीय महावीरी महाझंडा मेला सह सीताराम नाम महायज्ञ का आयोजन पूजा समिति के अध्यक्ष कमलदेव राय की अध्यक्षता में किया गया। मेला में मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झुला,नाच,खिलौनों व मिठाई की दुकानें सज्जी हैं।झंडा डिजाइनर अजेश लाल यादव व मिस्त्री राम अयोधि राय ने बताया कि झंडा को 80 फिट ऊँचाई व चौड़ाई 15 फिट व आकर्षक साज-सज्जा के सामानों से सजाई गई हैं। बजरंग दल के सदस्यों द्वारा खेल-कूद का आयोजन किया गया है।24 घण्टे कीर्तन मंडली द्वारा रामधुन किया जा रहा हैं। पूजा समिति के अध्यक्ष कमलदेव राय ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान से सामाजिक सद्भाव व शांति बनी रहती है। महावीरी झंडा महोत्सव हमारी आध्यात्मिक इतिहास को याद दिलाता है। सभी जाति व धर्म के लोग एकसाथ मिलकर महावीरी झंडा महोत्सव व मेला का आयोजन करते हैं जो हमारी एकता का प्रतीक है। कार्यक्रम में मौके पर  उपाध्यक्ष शैलेन्द्र, सचिव रामदरेश राय, शंकर राय,राजेश रंजन,कृष्णनंदन,सहित अन्य लोग शामिल हुए।