सोनबरसा के मधुकरपुर में महावीरी महाझंडा मेला

प्रखंड के मधुकरपुर गाँव में तीन दिवसीय महावीरी महाझंडा मेला सह सीताराम नाम महायज्ञ का आयोजन पूजा समिति के अध्यक्ष कमलदेव राय की अध्यक्षता में किया गया। मेला में मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झुला,नाच,खिलौनों व मिठाई की दुकानें सज्जी हैं।झंडा डिजाइनर अजेश लाल यादव व मिस्त्री राम अयोधि राय ने बताया कि झंडा को 80 फिट ऊँचाई व चौड़ाई 15 फिट व आकर्षक साज-सज्जा के सामानों से सजाई गई हैं। बजरंग दल के सदस्यों द्वारा खेल-कूद का आयोजन किया गया है।24 घण्टे कीर्तन मंडली द्वारा रामधुन किया जा रहा हैं। पूजा समिति के अध्यक्ष कमलदेव राय ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान से सामाजिक सद्भाव व शांति बनी रहती है। महावीरी झंडा महोत्सव हमारी आध्यात्मिक इतिहास को याद दिलाता है। सभी जाति व धर्म के लोग एकसाथ मिलकर महावीरी झंडा महोत्सव व मेला का आयोजन करते हैं जो हमारी एकता का प्रतीक है। कार्यक्रम में मौके पर  उपाध्यक्ष शैलेन्द्र, सचिव रामदरेश राय, शंकर राय,राजेश रंजन,कृष्णनंदन,सहित अन्य लोग शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रजवाड़ा में तैलिक साहू समाज ने दो धर्मशालाओं के लिए भूमि पूजन किया

ग्रामीण विपणन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, सुधा उत्पाद अब गाँव-गाँव तक

बीडीओ ने सोनबरसा के भलुआहा के 13 एवं जयनगर पंचायत के 15 वार्डो ले सफाई कर्मियों को दिया हरी झंडी दिखा रवाना किया