रजवाड़ा में तैलिक साहू समाज ने दो धर्मशालाओं के लिए भूमि पूजन किया
साहू तैलिक समाज की सामाजिक और राजनीतिक हिस्सेदारी को मजबूत करने के लिए प्रखंड के दो स्थानों पर धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम भव्य रूप से हुआ। कार्यक्रम में समाज की एकता, शिक्षा, संगठन और राजनीतिक जागरूकता पर जोर दिया गया। दलकावा रोड स्थित स्थल पर रामकेवल साह, देवन साह, हरि साह, रामनारायण साह और सुरेंद्र साह ने कुल 10 डिसमिल जमीन दान दी। सोनबरसा रोड पर डाक बाबू सत्येंद्र साह ने 7 डिसमिल भूमि दान की। इसके अलावा समाज द्वारा खरीदी गई 7 डिसमिल जमीन भी धर्मशाला निर्माण के लिए समर्पित की गई। कुल 24 डिसमिल भूमि समाज को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत शिरोमणि माता कर्मा बाई और भामा साह के जयकारों के साथ दीप प्रज्वलन से हुई। अध्यक्षता संजय कुमार रवि ने की। संचालन वीरेंद्र रवि ने किया। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विनोद प्रसाद को डॉ. अजय कुमार ने अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। समारोह में अधिवक्ता रामनरेश साह ने कहा कि समाज की राजनीति में हिस्सेदारी बहुत कम है। इसे बदलने के लिए संगठित होना जरूरी है। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ वोटर बनकर रह गए हैं, अब नेत...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें