संदेश

अक्टूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भुतही थानाध्यक्ष को गुलदस्ता देकर स्वागत करते सामाजिक कार्यकर्ता

चित्र
 भुतही थानाध्यक्ष के रूप में देवेन्द्र चौधरी ने किया पदभार ग्रहण भुतही थाना में सोमवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देशानुसार देवेंद्र चौधरी ने भुतही के नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया । इस दौरान थाने के सभी पुलिस कर्मियों से जान- पहचान करते हुए थाने का जायजा लिया । इस क्रम में थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार- विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंन दीपावली व  छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, शराब तस्करों पर शिकंजा ,शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस मौके पर मधेसरा पैक्स अरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी कुमार भारती समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।  

तस्करी रोकने के लिए होगी सघन चेकिंग

चित्र
भारत व् नेपाल के प्रशासनिक अधिकारीयों के बीच सूचनाओं का होगा आदान- प्रदान  सीमावर्ती महोत्तरी जिला के मटिहानी स्थित एक होटल में भारत-नेपाल समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक रौतहट के सीडीओ हीरालाल रेग्मी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमे भारत और नेपाल के पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।बैठक में सीमा सुरक्षा को और प्रभावी बनाने और गंभीर अपराधों पर नियंत्रण के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया गया। जाली करेंसी, मानव तस्करी, बाल विवाह और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमाओं पर सघन चेकिंग, गश्ती और सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की आवश्यकता पर बल दिया। यह तय किया गया कि दोनों देशों के सुरक्षा बल आपसी समन्वय से कार्य करेंगे, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।बिहार में लागू मद्य निषेध कानून को प्रभावी बनाने में नेपाल द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए, दोनों पक्षों ने इसे और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की। बताया गया की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रणनीतियों पर...

भारतीय युवक की नेपाल में नृशंस हत्या मामले में एक बदमाश गिरफ्तार

चित्र
  सीमावर्ती नेपाल पुलिस ने भारतीय नागरिक की गला रेत कर नृशंस हत्या मामले में भारत नेपाल सीमा के गोरखकाली सड़क खण्ड से  एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है।युवक की पहचान थाना क्षेत्र के पुरंदाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत वार्ड 7 निवासी राजन राय उर्फ राजनंदन राय के 27 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र राय के रूप में की गई हैं।मालूम हो कि बीते वर्ष 11 मई को नेपाल के सर्लाही जिलान्तर्गत हरिपूर्वा नगरपालिका वार्ड 1 स्थित अनरजित महरा के खेत मे सोनबरसा थाना निवासी स्व रामबाबू महतो के 26 वर्षीय पुत्र शेखर सुमन उर्फ सिकु का गर्दन कटा धर बरामद हुआ था।पुलिस को अनुसंधान के क्रम में हत्या में संलग्न फरार बदमाशों में से उक्त युवक की तलाश थी । जिसे मलंगवा थाना क्षेत्र के वार्ड 8 से बरामद कर सर्लाही जिला अदालत से आवश्यक अनुसंधान के लिए 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है।  

भुतही में महावीरी झंडा के तीसरे दिन भी मेले में उमड़ी भीड़

चित्र
    भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के भुतही में महावीरी झंडा के अवसर पर लगने वाला  दो दिवसीय महावारी झंडा मेला गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न होने के बाद तीसरे दिन भी मेले में भीड़ उमड़ी रही। इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न गांवों व सीमावर्ती नेपाल से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। वहीं रैन परिसर में लगे मेले का आनंद उठाया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रैन पर मेला लगा है।  मेले में खिलौना, सौंदर्य प्रसाधन, मीठाई, छोले भटूरे की दूकान के साथ साथ कई प्रकार की झूले की व्यवस्था है। मेला को लेकर इलाकें में काफी उत्साह रहता है। मेला देखने के लिए ईलाके के महिलाएं व बच्चें काफी संख्या में पहुंचते है। बच्चें जहां खिलौना की खरीददारी करवाते और झूला झूलने में व्यस्त दिखे, वहीं महिलाएं खरीददारी करती नजर आई। मेला में पहुंच रहे श्रदालु और आंगुतकों की आगवानी भुतही मुखिया मुखिया अखिलेश कुमार स्वयं कर रहे हैं। मुखिया अखिलेश ने बताया कि प्रशासनिक सहयोग से महावीरी झंडा सामाजिक सद्भाव व शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। उन्होंने बताया कि झंडा के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन ...