तस्करी रोकने के लिए होगी सघन चेकिंग


भारत व् नेपाल के प्रशासनिक अधिकारीयों के बीच सूचनाओं का होगा आदान- प्रदान 





सीमावर्ती महोत्तरी जिला के मटिहानी स्थित एक होटल में भारत-नेपाल समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक रौतहट के सीडीओ हीरालाल रेग्मी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमे भारत और नेपाल के पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।बैठक में सीमा सुरक्षा को और प्रभावी बनाने और गंभीर अपराधों पर नियंत्रण के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया गया। जाली करेंसी, मानव तस्करी, बाल विवाह और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमाओं पर सघन चेकिंग, गश्ती और सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की आवश्यकता पर बल दिया। यह तय किया गया कि दोनों देशों के सुरक्षा बल आपसी समन्वय से कार्य करेंगे, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।बिहार में लागू मद्य निषेध कानून को प्रभावी बनाने में नेपाल द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए, दोनों पक्षों ने इसे और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की। बताया गया की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रणनीतियों पर भी गंभीर विचार-विमर्श किया। दोनों देशों ने इस बात पर जोर दिया कि समन्वय समिति  को और सशक्त बनाकर आपसी सहयोग बढ़ाया जाएगा, ताकि सीमा क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे।बैठक में मुजफ्फरपुर रेंज के डीआईजी बाबू राम,सीतामढ़ी डीएम रिची पांडेय,एसपी मनोज कुमार तिवारी, एसडीएम संजीव कुमार, मटिहानी नगर प्रमुख हरि मंडल,सर्लाही एसपी गोपाल कुमार अधिकारी, महोत्तरी प्रमुख जिलाधिकारी शिवराम गेलाल,एसपी नकुल पोखरेल, सर्लाही एसपी रविन्द्र कुमार सिंह, रौतहट एसपी दिलीप घिमिरे समेत मधेश प्रदेश के तीन जिला के भंसार कार्यालय प्रमुख,डीएसपी समेत 30 अधिकारी गण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रजवाड़ा में तैलिक साहू समाज ने दो धर्मशालाओं के लिए भूमि पूजन किया

ग्रामीण विपणन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, सुधा उत्पाद अब गाँव-गाँव तक

बीडीओ ने सोनबरसा के भलुआहा के 13 एवं जयनगर पंचायत के 15 वार्डो ले सफाई कर्मियों को दिया हरी झंडी दिखा रवाना किया