भारतीय युवक की नेपाल में नृशंस हत्या मामले में एक बदमाश गिरफ्तार

 

सीमावर्ती नेपाल पुलिस ने भारतीय नागरिक की गला रेत कर नृशंस हत्या मामले में भारत नेपाल सीमा के गोरखकाली सड़क खण्ड से  एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है।युवक की पहचान थाना क्षेत्र के पुरंदाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत वार्ड 7 निवासी राजन राय उर्फ राजनंदन राय के 27 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र राय के रूप में की गई हैं।मालूम हो कि बीते वर्ष 11 मई को नेपाल के सर्लाही जिलान्तर्गत हरिपूर्वा नगरपालिका वार्ड 1 स्थित अनरजित महरा के खेत मे सोनबरसा थाना निवासी स्व रामबाबू महतो के 26 वर्षीय पुत्र शेखर सुमन उर्फ सिकु का गर्दन कटा धर बरामद हुआ था।पुलिस को अनुसंधान के क्रम में हत्या में संलग्न फरार बदमाशों में से उक्त युवक की तलाश थी । जिसे मलंगवा थाना क्षेत्र के वार्ड 8 से बरामद कर सर्लाही जिला अदालत से आवश्यक अनुसंधान के लिए 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है।





 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रजवाड़ा में तैलिक साहू समाज ने दो धर्मशालाओं के लिए भूमि पूजन किया

ग्रामीण विपणन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, सुधा उत्पाद अब गाँव-गाँव तक

बीडीओ ने सोनबरसा के भलुआहा के 13 एवं जयनगर पंचायत के 15 वार्डो ले सफाई कर्मियों को दिया हरी झंडी दिखा रवाना किया