मलंगवा - सोनबरसा पुलिस के पहल पर नेपाली युवक अपहरण मुक्त
थाना क्षेत्र के बसतपुर से सीमावर्ती सर्लाही के अपहृत युवक को नेपाल व सोनबरसा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में अपहरण मुक्त कराया गया है।जानकारी के अनुसार बागमती नगरपालिका वार्ड 10 निवासी शेख उजैर के 18 वर्षीय पुत्र शेख जैयस का सोनबरसा से 24 अक्टूबर को अपहरण कर लिया गया था।वंही अपहरणकर्ताओं ने जैयस के मोबाइल से फोन कर उनके परिजनों से 12 लाख भारतीय रुपए की मांग की।इसके बाद परिजनों ने जिला प्रहरी कार्यालय मलंगवा में लिखित शिकायत दर्ज कराई।जँहा एसपी रविन्द्र बहादुर सिंह ने निर्देश पर सब इंस्पेक्टर सुभाष यादव के नेतृत्व में सोनबरसा पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के पुरंदाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत के बसतपुर से अपहृत जैयस को छुड़ा लिया गया।वंही अपहरण करने वाले मनीष कुमार को सोनबरसा थाना पुलिस हिरासत में लेकर अपहरण का मामला दर्ज किया है।घटना में संलग्न एक अन्य आरोपी थाना क्षेत्र के लालबंदी निवासी सरफराज फरार हैं।नेपाल पुलिस के मुताबिक अपहृत ज़ैयास के भाई शेख अपलैस के विरुद्ध नेपाल और भारत दोनों जगह नकली नोट जैसे आपराधिक मामला दर्ज है। अपलैस वर्तमान में फरार है पुलिस का मानना है कि अपहरण की घटना इसी बात को लेकर हुई हो सकती हैं।।पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि युवक को बंधक बनाने के मामले पर और अधिक जांच की जा रही है।
| अपहरणकर्ता मनीष |
| अपहृत |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें