संदेश

भुतही थानाध्यक्ष को गुलदस्ता देकर स्वागत करते सामाजिक कार्यकर्ता

चित्र
 भुतही थानाध्यक्ष के रूप में देवेन्द्र चौधरी ने किया पदभार ग्रहण भुतही थाना में सोमवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देशानुसार देवेंद्र चौधरी ने भुतही के नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया । इस दौरान थाने के सभी पुलिस कर्मियों से जान- पहचान करते हुए थाने का जायजा लिया । इस क्रम में थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार- विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंन दीपावली व  छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, शराब तस्करों पर शिकंजा ,शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस मौके पर मधेसरा पैक्स अरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी कुमार भारती समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।  

तस्करी रोकने के लिए होगी सघन चेकिंग

चित्र
भारत व् नेपाल के प्रशासनिक अधिकारीयों के बीच सूचनाओं का होगा आदान- प्रदान  सीमावर्ती महोत्तरी जिला के मटिहानी स्थित एक होटल में भारत-नेपाल समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक रौतहट के सीडीओ हीरालाल रेग्मी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमे भारत और नेपाल के पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।बैठक में सीमा सुरक्षा को और प्रभावी बनाने और गंभीर अपराधों पर नियंत्रण के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया गया। जाली करेंसी, मानव तस्करी, बाल विवाह और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमाओं पर सघन चेकिंग, गश्ती और सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की आवश्यकता पर बल दिया। यह तय किया गया कि दोनों देशों के सुरक्षा बल आपसी समन्वय से कार्य करेंगे, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।बिहार में लागू मद्य निषेध कानून को प्रभावी बनाने में नेपाल द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए, दोनों पक्षों ने इसे और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की। बताया गया की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रणनीतियों पर...

भारतीय युवक की नेपाल में नृशंस हत्या मामले में एक बदमाश गिरफ्तार

चित्र
  सीमावर्ती नेपाल पुलिस ने भारतीय नागरिक की गला रेत कर नृशंस हत्या मामले में भारत नेपाल सीमा के गोरखकाली सड़क खण्ड से  एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है।युवक की पहचान थाना क्षेत्र के पुरंदाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत वार्ड 7 निवासी राजन राय उर्फ राजनंदन राय के 27 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र राय के रूप में की गई हैं।मालूम हो कि बीते वर्ष 11 मई को नेपाल के सर्लाही जिलान्तर्गत हरिपूर्वा नगरपालिका वार्ड 1 स्थित अनरजित महरा के खेत मे सोनबरसा थाना निवासी स्व रामबाबू महतो के 26 वर्षीय पुत्र शेखर सुमन उर्फ सिकु का गर्दन कटा धर बरामद हुआ था।पुलिस को अनुसंधान के क्रम में हत्या में संलग्न फरार बदमाशों में से उक्त युवक की तलाश थी । जिसे मलंगवा थाना क्षेत्र के वार्ड 8 से बरामद कर सर्लाही जिला अदालत से आवश्यक अनुसंधान के लिए 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है।  

भुतही में महावीरी झंडा के तीसरे दिन भी मेले में उमड़ी भीड़

चित्र
    भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के भुतही में महावीरी झंडा के अवसर पर लगने वाला  दो दिवसीय महावारी झंडा मेला गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न होने के बाद तीसरे दिन भी मेले में भीड़ उमड़ी रही। इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न गांवों व सीमावर्ती नेपाल से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। वहीं रैन परिसर में लगे मेले का आनंद उठाया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रैन पर मेला लगा है।  मेले में खिलौना, सौंदर्य प्रसाधन, मीठाई, छोले भटूरे की दूकान के साथ साथ कई प्रकार की झूले की व्यवस्था है। मेला को लेकर इलाकें में काफी उत्साह रहता है। मेला देखने के लिए ईलाके के महिलाएं व बच्चें काफी संख्या में पहुंचते है। बच्चें जहां खिलौना की खरीददारी करवाते और झूला झूलने में व्यस्त दिखे, वहीं महिलाएं खरीददारी करती नजर आई। मेला में पहुंच रहे श्रदालु और आंगुतकों की आगवानी भुतही मुखिया मुखिया अखिलेश कुमार स्वयं कर रहे हैं। मुखिया अखिलेश ने बताया कि प्रशासनिक सहयोग से महावीरी झंडा सामाजिक सद्भाव व शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। उन्होंने बताया कि झंडा के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन ...

सोनबरसा में कृष्णा चाइल्ड क्लिनिक द्वारा फ्री मेडीकल कैम्प

चित्र
  सोनबरसा आदर्श कन्या मध्य विद्यालय में कृष्णा चाइल्ड क्लिनीक द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में नवजात एव शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अर्जुन कुमार प्रमोद द्वारा समर्थित कार्यक्रम में भाग लिया और शिविर के पहले दिन के 125 स्कूल के बच्चों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं।जबकि दूसरे दिन रविवार को स्कूल समेत बाहरी 175  बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया।डॉ. अर्जुन ने बताया कि उन्होंने चरणबद्ध तरीके से प्रखंड के सभी गांवों में चिकित्सा शिविर आयोजित करने और मुफ्त चिकित्सा जांच प्रदान करने का निर्णय लिया है और साथ ही निदान किए गए सभी बच्चों को मुफ्त दवाइयां प्रदान की जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि विशेष रूप से बच्चों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य और उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों और उनके माता-पिता के बीच बुनियादी स्वास्थ्य सावधानियों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए बच्चों को सदा सत्य बोलने, अनुशासन प्रिय बनने खाना खाने से पहले तथा बाद में साबुन ...

रमजान को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक

चित्र
अरुण कुमार प्रखण्ड मुख्यालय सोनबरसा सहित आस-पास के बाजारों में रमजान शुरू होते ही खरीददारों की चहल-पहल बढ़ गई हैं।इस पर्व से जुड़े विभिन्न उपयोगी सामानों की दुकानें भी सज गई हैं।पाक व मुकद्दस का महीना रमजान के शुरुआती ही मुस्लिम समुदाय के लोग अपने इबादत में मशगूल हो जाते हैं। मुस्लिम बहुल इलाकों में चहल पहल दिखाई दे रही है। शाम होने से पहले इफ्तार सामान खरीदने लोग बाजार में निकल जाते हैं जिससे बाजार की भी रौनक बढ़ी है। सोनबरसा के बाद भुतही, मधेसरा,मड़पा,पिपरा परसाईन,चक्की,बेला, फतहपुर के  कई इलाकों में इफ्तार के लिए फ्रूट्स की अस्थाई दुकानें लग गई हैं। रमजान के महीने में पूरा एक महीना तक रोजा रखने के बहुत सारे फजीलत हैं।अल्लाह इस महीने में इबादत करने वालो की सभी गुनाह माफ कर देती हैं।इस माह वक्ती नमाज के साथ साथ तरावीह की नमाज अदा की जाती हैं।इस मौके पर रोजेदार इफ्तार के समय फल-फूल खाते हैं।इफ्तार के समय खजूर खाने की अपनी अलग अहमियत हैं।पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम भी खजूर से ही रोजा खोलते थे। वहीं कई स्थानों पर महिलाएं भी जमात से तरावीह अदा कर रही हैं। ...

कन्हौली थाना के विशनपुर आधार में रोशनदानी तोड़कर लाखों की चोरी

चित्र
कन्हौली थाना क्षेत्र के विशनपुर आधार गांव में बीते सोमवार की रात्रि एक व्यक्ति के घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की सामान चोरी कर ली।गाँव के वार्ड 5 निवासी गुलटेन महतो के पुत्र सुरेश महतो के घर से सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते चोरों ने रोशनदानी को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया।घटना की जानकारी  अहले सुबह गाँव के राजमिस्त्री ब्रह्मदेव महतो प्रतिदिन की भांति घटना स्थल से सटे ब्रह्म स्थान व महारानी स्थान में साफ-सफाई कर घण्टा बजाना चाहा।परन्तु घण्टा गायब था। पीछे मुड़ने पर घटित घर से सटे एक सीढ़ी लगी देख श्री महतो ने गाँव के वार्ड 4 में विवाहित जितेंद्र महतो की पत्नी शीला देवी को इसकी जानकारी दी।शीला पीड़ित सुरेश महतो की पुत्री हैं।सुरेश सपरिवार दिल्ली में रहकर आजीविका कमाता हैं और गाँव के घर की चाभी अपनी पुत्री शीला की देखभाल करने के लिए दे दिया हैं। शीला व आसपास के ग्रामीणों ने घर खोलकर प्रवेश किया तो देखा कि रोशनदानी टूटा हुआ है।घर के पेटी-ट्रंक आदि का ताला टूटा था।वंही घर के अंदर के गैस सिलेंडर, मंगलसूत्र, पायल,पीतल व तांबे के दो दर्जन से भी अधिक बरतन व एक हजार नगद...

कब्रिस्तान घेराबन्दी के मामले में कोई निर्णय नहीं

चित्र
अंचल के इंदरवा पँचायत अंतर्गत सहोड़वा गाँव के सरेह में कब्रिस्तान घेराबन्दी का मामला मंगलवार को दूसरी बैठक में भी अनिर्णायक रहा।चार दिन पूर्व शनिवार को हुए बैठक में कब्रिस्तान के घेराबंदी पर दो पक्षों में विवाद को लेकर सीओ संदीप कुमार ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए  दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया था।साथ ही बैठक में दोनों पक्षो के अगुवा के आपसी सहमति के आधार पर निर्णय लेने की बात कही गई थी।परन्तु लगभग दो घण्टे की बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।सीओ ने बताया कि विवादित कब्रिस्तान घेराबन्दी का मामला वरीय अधिकारियों के संज्ञान में है।बैठक में दोंनो पक्षो द्वारा कोई सहमति नहीं बन सकी हैं जिसको लेकर निर्णय तक निर्माण कार्य बंद रहेगी।मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों के संज्ञान में है।

कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर उपजा विवाद

चित्र
अंचल क्षेत्र के सहोरवा गांव में शनिवार को कब्रिस्तान घेरा बंदी को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। जिसको देखते हुए वहां अंचलाधिकारी संदीप कुमार एवं सोनबरसा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने पहुंचकर मामले को सुलझाया। उनके पहुंचने से पहले गांव के दो पक्ष के लोग आमने सामने आ गए थे।  लेकिन अब मामला पूरी तरह शांत हो चुका है। ऐसा सीओ ने लौटने के बाद बताया।सीओ के अनुसार वहां बिहार सरकार की भीठ की जमीन है। जो खतियान में भी दर्ज है। लेकिन वहीं से होकर गांव के दूसरे समुदाय के लोगों को खेत व पोखर तक जाने का रास्ता है। उक्त पोखर की जल जीवन हरियाली के तहत लघु संसाधन विभाग द्वारा 26 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रिमोट द्वारा 35 लाख 38 हजार 192 रुपए की प्राक्कलित राशि से जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया गया था।दो सप्ताह पूर्व जब कब्रिस्तान घेराबन्दी का निर्माण प्रारंभ हुआ तो लोगों ने मामले को लेकर आपत्ति जताई। ततपश्चात काम को रोक दिया गया। मामले को लेकर इसकी जांच सीओ द्वारा कराई गई। परन्तु सहोड़वा के सैकड़ों ग्रामीणों ने कथित रूप से जनप्रतिनिधियों द्वारा ठेकेदार व एक प...

एसएसबी इटालियन पिस्टल के साथ 4 को दबोचा

चित्र
कन्हौली थाना क्षेत्र के मुरहाडीह में पिलर संख्या 333/34 के समीप अस्थायी झोपड़ी से एसएसबी जवानों ने 7.65 एमएम के इटालियन पिस्टल के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सीमावर्ती सर्लाही जिला के बरहथवा वार्ड 5 निवासी राम सोगारथ महरा के 40 वर्षीय रामबाबू महरा ,हितलाल महरा के 28 वर्षीय पुत्र शंभु महरा,मेजरगंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र सुबोध गुप्ता 37 वर्षीय आमोद कुमार गुप्ता के रूप में की गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी 20 वीं बटालियन के सहायक कमांडेट वेदप्रकाश नौटियाल को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरहाडीह के एक अस्थायी झोपडी में कुछ बदमाशों द्वारा फिरौती की रकम वसूल की जानी है।जिसको लेकर नौटियाल के नेतृत्व में अरविंद कुमार, अजित कुमार सिंह, रिंकू शर्मा,मनु माँझी, विकास कुमार समेत 12 सदस्यों की एक विशेष टीम गठित की गई।जवानों ने पहले रेकी कर उक्त झोपड़ी की घेराबंदी की।जँहा जवानों को देख एक बदमाश घास के नीचे छिपाया हुआ कुछ सामान ढूंढने लगा। टीम ने सभी बदमाशों को पकड़ झोपडी की तलाशी ली जँहा 7.65 एमएम की इटालियन प...