भुतही थानाध्यक्ष को गुलदस्ता देकर स्वागत करते सामाजिक कार्यकर्ता
भुतही थानाध्यक्ष के रूप में देवेन्द्र चौधरी ने किया पदभार ग्रहण भुतही थाना में सोमवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देशानुसार देवेंद्र चौधरी ने भुतही के नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया । इस दौरान थाने के सभी पुलिस कर्मियों से जान- पहचान करते हुए थाने का जायजा लिया । इस क्रम में थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार- विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंन दीपावली व छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, शराब तस्करों पर शिकंजा ,शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस मौके पर मधेसरा पैक्स अरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी कुमार भारती समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।