संदेश

ग्रामीण विपणन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, सुधा उत्पाद अब गाँव-गाँव तक

चित्र
बुधवार को मढ़िया पंचायत अंतर्गत बन्दरझुला बीएमसी में ग्रामीण विपणन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसमें स्थानीय पदाधिकारी, दुग्ध उत्पादक, और सुधा डेयरी से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर सुधा डेयरी के प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा ने ग्रामीण विपणन को दुग्ध उत्पादकों की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत पहल बताया। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुधा के गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे, जिससे उपभोक्ताओं और उत्पादकों – दोनों को लाभ मिलेगा। बीएमसी संचालक संजीव राय ने जानकारी दी कि इस पहल से लगभग 125 समितियां लाभान्वित होंगी और भविष्य में सुधा के सभी उत्पाद जैसे दूध, दही, लस्सी, मिठाई, पनीर, पेड़ा, घी आदि घर-घर तक पहुंचाए जाएंगे। राम संजीवन राय ने पशुपालकों से अपील की कि वे इस संसाधन का उपयोग अपने व्यवसाय को बढ़ाने में करें और सुधा ब्रांड पर भरोसा बनाए रखें, क्योंकि यह शुद्धता की गारंटी देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामविनय ठाकुर ने की तथा संचालन का दायित्व मोहन राय...

रजवाड़ा में तैलिक साहू समाज ने दो धर्मशालाओं के लिए भूमि पूजन किया

चित्र
साहू तैलिक समाज की सामाजिक और राजनीतिक हिस्सेदारी को मजबूत करने के लिए प्रखंड के दो स्थानों पर धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम भव्य रूप से हुआ। कार्यक्रम में समाज की एकता, शिक्षा, संगठन और राजनीतिक जागरूकता पर जोर दिया गया। दलकावा रोड स्थित स्थल पर रामकेवल साह, देवन साह, हरि साह, रामनारायण साह और सुरेंद्र साह ने कुल 10 डिसमिल जमीन दान दी। सोनबरसा रोड पर डाक बाबू सत्येंद्र साह ने 7 डिसमिल भूमि दान की। इसके अलावा समाज द्वारा खरीदी गई 7 डिसमिल जमीन भी धर्मशाला निर्माण के लिए समर्पित की गई। कुल 24 डिसमिल भूमि समाज को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत शिरोमणि माता कर्मा बाई और भामा साह के जयकारों के साथ दीप प्रज्वलन से हुई। अध्यक्षता संजय कुमार रवि ने की। संचालन वीरेंद्र रवि ने किया। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विनोद प्रसाद को डॉ. अजय कुमार ने अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। समारोह में अधिवक्ता रामनरेश साह ने कहा कि समाज की राजनीति में हिस्सेदारी बहुत कम है। इसे बदलने के लिए संगठित होना जरूरी है। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ वोटर बनकर रह गए हैं, अब नेत...

कचोर पंचायत के मुखिया की गोली मार हत्या

चित्र
सोनबरसा प्रखण्ड के कचोर पंचायत के मुखिया मधुरेन्द्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र की रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा में गोली मारकर हत्या कर दी है।परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वो अपनी पत्नी रंजू देवी के साथ निजी कार से सोनबरसा स्थित अपने पैतृक गांव से बसवरिया स्थित घर जा रहे थे। रास्ते में सीमेंट फैक्ट्री से आगे मोड़ पर पांच-छः की संख्या में आए बदमाशों ने कार को घेरकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए आठ राउंड फायरिंग की। मुखिया को सीने में पांच गोलियां लगीं। उन्हें मरा हुआ समक्ष अपराधी फरार हो गए। घटना करीब 8:10 बजे की है।गाड़ी में बैठे पत्नी व डॉगी को अपराधियों ने कोई क्षति नहीं पहुंचायी। घटना की सूचना उसकी पत्नी ने घर पर अपनी पुत्री दीक्षा को फोन कर घटना की जानकारी दी।यह खबर जिला भर में आग की तरह फैल गई। तब बेटी की सूचना पर पुलिस और दूसरे लोग घटनास्थल पर पहुंचे। तब उन्हें गंभीर स्थिति में शहर के एक निजी क्लिनिक ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में मुखिया समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामले की ...

मलंगवा - सोनबरसा पुलिस के पहल पर नेपाली युवक अपहरण मुक्त

चित्र
   थाना क्षेत्र के बसतपुर से सीमावर्ती सर्लाही के अपहृत युवक को नेपाल व सोनबरसा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में अपहरण मुक्त कराया गया है।जानकारी के अनुसार बागमती नगरपालिका वार्ड 10 निवासी शेख उजैर के 18 वर्षीय पुत्र शेख जैयस का सोनबरसा से  24 अक्टूबर को अपहरण कर लिया गया था।वंही अपहरणकर्ताओं ने जैयस के मोबाइल से फोन कर उनके परिजनों से 12 लाख भारतीय रुपए की मांग की।इसके बाद परिजनों ने जिला प्रहरी कार्यालय मलंगवा में लिखित शिकायत दर्ज कराई।जँहा एसपी रविन्द्र बहादुर सिंह ने निर्देश पर  सब इंस्पेक्टर सुभाष यादव के नेतृत्व में सोनबरसा पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के पुरंदाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत के बसतपुर से अपहृत जैयस को छुड़ा लिया गया।वंही अपहरण करने वाले मनीष कुमार को सोनबरसा थाना पुलिस हिरासत में लेकर अपहरण का मामला दर्ज किया है।घटना में संलग्न एक अन्य आरोपी थाना क्षेत्र के लालबंदी निवासी सरफराज फरार हैं।नेपाल पुलिस के मुताबिक अपहृत ज़ैयास के भाई शेख अपलैस के विरुद्ध नेपाल और भारत दोनों जगह नकली नोट जैसे आपराधिक मामला दर्ज है। अपलैस वर्तमान में फरार है पुलिस का मानना ​​...

लोक आस्था का महापर्व मनाने पहुँचते है झिम नदी घाट पर दो देशों के छठव्रती

चित्र
भारत और नेपाल के बीच रोटी-बेटी का संबंध है। लोक आस्था के महापर्व पर बिहार में ये पंक्तियां पूर्णतया चरितार्थ होते दिखाई देती हैं। भारत व नेपाल की छठ व्रती बड़ी संख्या में एक ही नदी घाट पर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मनाने के लिए जुटते हैं। हर वर्ष छठ के मौके पर बिहार के सीतामढ़ी जिले के सीमावर्ती प्रखंड मुख्यालय सोनबरसा में ऐसा नजारा दिखता है। हर साल छठ पूजा के मौके पर यहां संस्कृति की अद्भुत एकजुटता देखने को मिलती है। बिहार-नेपाल के लोग छठ महापर्व इकट्ठा मनाते हैं। यह नजारा सोनबरसा प्रखंड की सीमा पर अवस्थित सोनबरसा(भारत)-त्रिभुवन नगर (नेपाल) बार्डर पर इसका विहंगम दृश्य देखने को मिलता है।भारत तथा नेपाल के छठव्रती लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मिलजुलकर धूमधाम से मनाते हैं। नदी के पूर्वी तट पर  सीमावर्ती नेपाल के सर्लाही जिलान्तर्गत ब्रह्मपुरी गांवपलिका के त्रिभुवन नगर व सोनबरसा प्रखंड की सीमा पर प्रखंड के दर्जनों गांव जैसे सोनबरसा, लालबंदी, बसतपुर, हरिहरपुर, बिश्रामपुर, जहदी आदि एवं नेपाल के त्रिभुवन नगर, मलंगवा आदि इलाकों के बड़ी संख्या में दोनों दे...

भुतही थानाध्यक्ष को गुलदस्ता देकर स्वागत करते सामाजिक कार्यकर्ता

चित्र
 भुतही थानाध्यक्ष के रूप में देवेन्द्र चौधरी ने किया पदभार ग्रहण भुतही थाना में सोमवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देशानुसार देवेंद्र चौधरी ने भुतही के नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया । इस दौरान थाने के सभी पुलिस कर्मियों से जान- पहचान करते हुए थाने का जायजा लिया । इस क्रम में थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार- विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंन दीपावली व  छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, शराब तस्करों पर शिकंजा ,शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस मौके पर मधेसरा पैक्स अरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी कुमार भारती समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।  

तस्करी रोकने के लिए होगी सघन चेकिंग

चित्र
भारत व् नेपाल के प्रशासनिक अधिकारीयों के बीच सूचनाओं का होगा आदान- प्रदान  सीमावर्ती महोत्तरी जिला के मटिहानी स्थित एक होटल में भारत-नेपाल समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक रौतहट के सीडीओ हीरालाल रेग्मी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमे भारत और नेपाल के पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।बैठक में सीमा सुरक्षा को और प्रभावी बनाने और गंभीर अपराधों पर नियंत्रण के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया गया। जाली करेंसी, मानव तस्करी, बाल विवाह और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमाओं पर सघन चेकिंग, गश्ती और सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की आवश्यकता पर बल दिया। यह तय किया गया कि दोनों देशों के सुरक्षा बल आपसी समन्वय से कार्य करेंगे, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।बिहार में लागू मद्य निषेध कानून को प्रभावी बनाने में नेपाल द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए, दोनों पक्षों ने इसे और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की। बताया गया की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रणनीतियों पर...

भारतीय युवक की नेपाल में नृशंस हत्या मामले में एक बदमाश गिरफ्तार

चित्र
  सीमावर्ती नेपाल पुलिस ने भारतीय नागरिक की गला रेत कर नृशंस हत्या मामले में भारत नेपाल सीमा के गोरखकाली सड़क खण्ड से  एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है।युवक की पहचान थाना क्षेत्र के पुरंदाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत वार्ड 7 निवासी राजन राय उर्फ राजनंदन राय के 27 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र राय के रूप में की गई हैं।मालूम हो कि बीते वर्ष 11 मई को नेपाल के सर्लाही जिलान्तर्गत हरिपूर्वा नगरपालिका वार्ड 1 स्थित अनरजित महरा के खेत मे सोनबरसा थाना निवासी स्व रामबाबू महतो के 26 वर्षीय पुत्र शेखर सुमन उर्फ सिकु का गर्दन कटा धर बरामद हुआ था।पुलिस को अनुसंधान के क्रम में हत्या में संलग्न फरार बदमाशों में से उक्त युवक की तलाश थी । जिसे मलंगवा थाना क्षेत्र के वार्ड 8 से बरामद कर सर्लाही जिला अदालत से आवश्यक अनुसंधान के लिए 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है।  

भुतही में महावीरी झंडा के तीसरे दिन भी मेले में उमड़ी भीड़

चित्र
    भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के भुतही में महावीरी झंडा के अवसर पर लगने वाला  दो दिवसीय महावारी झंडा मेला गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न होने के बाद तीसरे दिन भी मेले में भीड़ उमड़ी रही। इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न गांवों व सीमावर्ती नेपाल से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। वहीं रैन परिसर में लगे मेले का आनंद उठाया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रैन पर मेला लगा है।  मेले में खिलौना, सौंदर्य प्रसाधन, मीठाई, छोले भटूरे की दूकान के साथ साथ कई प्रकार की झूले की व्यवस्था है। मेला को लेकर इलाकें में काफी उत्साह रहता है। मेला देखने के लिए ईलाके के महिलाएं व बच्चें काफी संख्या में पहुंचते है। बच्चें जहां खिलौना की खरीददारी करवाते और झूला झूलने में व्यस्त दिखे, वहीं महिलाएं खरीददारी करती नजर आई। मेला में पहुंच रहे श्रदालु और आंगुतकों की आगवानी भुतही मुखिया मुखिया अखिलेश कुमार स्वयं कर रहे हैं। मुखिया अखिलेश ने बताया कि प्रशासनिक सहयोग से महावीरी झंडा सामाजिक सद्भाव व शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। उन्होंने बताया कि झंडा के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन ...

सोनबरसा में कृष्णा चाइल्ड क्लिनिक द्वारा फ्री मेडीकल कैम्प

चित्र
  सोनबरसा आदर्श कन्या मध्य विद्यालय में कृष्णा चाइल्ड क्लिनीक द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में नवजात एव शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अर्जुन कुमार प्रमोद द्वारा समर्थित कार्यक्रम में भाग लिया और शिविर के पहले दिन के 125 स्कूल के बच्चों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं।जबकि दूसरे दिन रविवार को स्कूल समेत बाहरी 175  बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया।डॉ. अर्जुन ने बताया कि उन्होंने चरणबद्ध तरीके से प्रखंड के सभी गांवों में चिकित्सा शिविर आयोजित करने और मुफ्त चिकित्सा जांच प्रदान करने का निर्णय लिया है और साथ ही निदान किए गए सभी बच्चों को मुफ्त दवाइयां प्रदान की जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि विशेष रूप से बच्चों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य और उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों और उनके माता-पिता के बीच बुनियादी स्वास्थ्य सावधानियों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए बच्चों को सदा सत्य बोलने, अनुशासन प्रिय बनने खाना खाने से पहले तथा बाद में साबुन ...