भारत-नेपाल सीमा पर झीम नदी किनारे प्रसिद्ध इच्छावती मेला आज से, मेला में जुटेंगे दोनों देश के श्रद्धालु1

भारत-नेपाल सीमा पर झीम नदी किनारे प्रसिद्ध इच्छावती मेला आज से, मेला में जुटेंगे दोनों देश के श्रद्धालु
7 व 8 को क्षेत्रीय लोकगायक व गायिकाओं की टीम मेला की शोभा बढ़ाने पहुँचेगे, झाड़-फूँक को लेकर दिखेगा अंधविश्वास का नजारा
अरुण कुमार
भास्कर न्यूज, सोनबरसा
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को झिम नदी तट पर जनसैलाब उमड़ेगा।  लाखों लोग आस्था की डूबकी लगाएंगे। इसके मद्देनजर रविवार से ही इलाके में  अपने-अपने रिश्तेदारों के घर व मठ मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर मठ-मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर  नदी किनारे सोमवार से सोनपुर की तर्ज पर प्रसिद्ध इच्छावती मेला शुरू होगा। यह मेला सोनबरसा व नेपाल के त्रिभुवन नगर गांव के बीच नोमेंस लैंड पर लगता है। मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष छठ पर्व व महावीरी झंडा के बाद इच्छावती मेला लगता रहा है। पूर्व में यह मेला छह दिनों का हुआ करता था। अब यह मेला दो दिनों का होता है।इच्छावती मेला में पवित्र स्नान का खास तौर पर धार्मिक महत्व है। पूर्णिमा स्नान के दौरान यहां भारी भीड़ लगती है।यहां लोग आकर अपनी मन्नते मांग पूजा-अर्चना करते हैं।आस्था के नाम पर लगने वाले इस मेले में आने वाले महिला पीड़ितों को लाठी-डंडा से पिट नदी में उतारकर झाड़-फूँक कर भूत पिशाच को भगाया जाता हैं।सोनबरसा का यह इच्छावती मेला सोनपुर मेला के तर्ज पर ही चर्चित रहा है। सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा जिला सहित नेपाल के सर्लाही, जलेश्वर, महोत्तरी जिला सहित कई इलाकों के लोग मेला में पहुंचते हैं। मेला में श्रद्धालुओं को भोजन व ठहरने ,शौचालय व कपड़ा बदलने वाले टेंट की सुविधा श्री कार्तिक पूर्णिमा पूजा समिति द्वारा कराई गई हैं।बच्चों व महिलाओं के मनोरंजन हेतु 4 प्रकार के झूले,श्रृंगार प्रसाधन की दुकानें व विभिन्न प्रकार के नाश्ते की दुकानें सजाई गईं हैं।समिति के 25 सदस्यों की टीम व दोनों देशों के प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गश्त लगाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हों। वंही मेला में रात्रि जागरण को लेकर सोमवार की शाम व मंगलवार को भोजपुरी लोकगायक व गायिका शिरकत करने पहुंचेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रजवाड़ा में तैलिक साहू समाज ने दो धर्मशालाओं के लिए भूमि पूजन किया

ग्रामीण विपणन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, सुधा उत्पाद अब गाँव-गाँव तक

बीडीओ ने सोनबरसा के भलुआहा के 13 एवं जयनगर पंचायत के 15 वार्डो ले सफाई कर्मियों को दिया हरी झंडी दिखा रवाना किया