सोनबरसा में मुखिया द्वारा आवास सहायक की पिटाई मामले में थाना को दिया आवेदन
सोनबरसा के आवास सहायक की मुखिया द्वारा पिटाई के मामले में थाना को दिया आवेदन ,की करवाई की मांग
अरुण कुमार
भास्कर न्यूज, सोनबरसा,
आवास सहायक की मुखिया द्वारा पिटाई के मामले में रविवार को पीड़ित ने सोनबरसा थाना में आवेदन देकर मुखिया समेत चार लोगों को आरोपित किया हैं।थाना को दिए आवेदन में आवास सहायक नवीन कुमार ने बताया है कि दिनांक 5 नवंबर को अपने कार्यरत पंचायत सोनबरसा थाना क्षेत्र के पुरन्दाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत के मुखिया रितेश कुमार ने अपने दरवाजे पर बुलाया था।मेरे पहुंचने पर मुखिया द्वारा गाली गलौज करते हुए अपने आदमियों को आवास संबंधित कार्य करने का धौंस दिया ।जँहा मेरे द्वारा यह कहा गया कि छतदार मकान वाले को इसका लाभ नहीं दिया जा सकता हैं।इस पर मुखिया व ग्रामीण स्व रामलोचन साह के पुत्र संजय कुमार, स्व राजेन्द्र राय के पुत्र रामवीर राय,राम जिनिस राय के पुत्र राकेश राय व सोगारथ साह के पुत्र बबलू कुमार ने मारते हुए कमरे में बंद कर दिया।साथ ही मेरा 15 हजार का मोबाइल 50 हज़ार का हनुमानी,25 हजार का अंगूठी छीन लिया गया। वंही मुखिया ने कहा कि चुनाव में मेरा 50 लाख खर्च हैं मेरे आदमी का काम नहीं करोगे तो जान से मार देने की धमकी दी हैं।जिसको लेकर पीड़ित सहायक ने आरोपियों पर कानूनी करवाई की माँग की हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें