सोनबरसा में गीदड़ ने महिला को काटा

प्रखण्ड क्षेत्र के पुरन्दाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत के चिलरा में गीदड़ के काटने से एक महिला घायल हो गई
।जानकारी के अनुसार चिलरा वार्ड 02 निवासी मोहम्मद असीम बैठा की पत्नी सकीना खातून ने अपने खेत में केराव बो रही थीं इसी दौरान में गीदड़ ने महिला पर हमला बोल दिया।महिला ने अपने आप को बचाने के लिए भरपूर प्रयास किया।घटना सोंबरसा एनएच 77 पर विवाह भवन के समीप की हैं।महिला के घिघियाने की आवाज सुन कर आस पड़ोस के किसानों ने गीदड़ को मार भगाया।घटना को लेकर महिलाबको जल्दबाजी में सोनबरसा मुख्य चौराहे पर एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया।जहाँ डॉ रंजीत कुमार सिंह ने बताया की महिला के गर्दन और हाथ पर जख्म के निशान हैं हालांकि महिला खतरे से बाहर हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रजवाड़ा में तैलिक साहू समाज ने दो धर्मशालाओं के लिए भूमि पूजन किया

ग्रामीण विपणन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, सुधा उत्पाद अब गाँव-गाँव तक

बीडीओ ने सोनबरसा के भलुआहा के 13 एवं जयनगर पंचायत के 15 वार्डो ले सफाई कर्मियों को दिया हरी झंडी दिखा रवाना किया