कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर उपजा विवाद
अंचल क्षेत्र के सहोरवा गांव में शनिवार को कब्रिस्तान घेरा बंदी को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। जिसको देखते हुए वहां अंचलाधिकारी संदीप कुमार एवं सोनबरसा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने पहुंचकर मामले को सुलझाया। उनके पहुंचने से पहले गांव के दो पक्ष के लोग आमने सामने आ गए थे। लेकिन अब मामला पूरी तरह शांत हो चुका है। ऐसा सीओ ने लौटने के बाद बताया।सीओ के अनुसार वहां बिहार सरकार की भीठ की जमीन है। जो खतियान में भी दर्ज है। लेकिन वहीं से होकर गांव के दूसरे समुदाय के लोगों को खेत व पोखर तक जाने का रास्ता है। उक्त पोखर की जल जीवन हरियाली के तहत लघु संसाधन विभाग द्वारा 26 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रिमोट द्वारा 35 लाख 38 हजार 192 रुपए की प्राक्कलित राशि से जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया गया था।दो सप्ताह पूर्व जब कब्रिस्तान घेराबन्दी का निर्माण प्रारंभ हुआ तो लोगों ने मामले को लेकर आपत्ति जताई। ततपश्चात काम को रोक दिया गया। मामले को लेकर इसकी जांच सीओ द्वारा कराई गई। परन्तु सहोड़वा के सैकड़ों ग्रामीणों ने कथित रूप से जनप्रतिनिधियों द्वारा ठेकेदार व एक प...