जीविका दीदियों ने बिहार दिवस पर रंगोली व् मेहंदी प्रतियोगिता के साथ प्रभात फेरी निकाली
बिहार दिवस के मौके पर मधेसरा पँचायत में जीविका द्वारा मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जीविका दीदियों ने प्रभात फेरी निकाली।बीपीएम शिवेंद्र कुमार ने बताया कि उड़ान व उमंग वीओ के दीदियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।बुधवार की अहले सुबह अपने-अपने क्षेत्रों के गली-मोहल्लों में सर-सफाई कर प्रभात फेरी निकाली गई।जीविका दीदियों ने शराबबंदी, पोषण,आजीविका सवंर्धन एवं स्वच्छता विषय पर रंगोली बनाने के साथ-साथ मेहंदी डिजाइन के माध्यम से एक-से बढ़कर एक कलाकृतियों का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर शंकर चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्यक्रम की आयोजना की गई हैं।मौके पर एमआरपी रेखा रानी,सीएनआरपी नूतन कुमारी ,सीएम रीना देवी,सोनम कुमारी, सुनीता देवी, रेणु देवी,मंजू देवी,सरस्वती देवी,किरण देवी,सुनैना देवी,अनंत देवी, सागर देवी,धर्मशीला देवी,सिकिलिया देवी,सुनैना समेत दर्जनों दीदियों की मौजूदगी थी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें