डीडीसी ने आवास योजना तथा मनरेगा योजना की जाँच

शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थिति प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में डीडीसी विनय कुमार ने प्रखंड में चल रहे मनरेगा एवं आवास योजना के कार्य का निरीक्षण कर बैठक किया।मौके पर बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव ,मनरेगा पीओ शशि शेखर ठाकुर,सहित सभी पीटीए,आवास पर्यवेक्षक, रोजगार सेवक , आवास सहायक एवं मनरेगा विभाग के कर्मी उपस्थित थे।प्रखंड क्षेत्र के सभी आवास सहायकों एवं मनरेगा विभाग वालों के साथ एक बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना,इंदिरा आवास योजना एवं मनरेगा योजना से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया।
इस अवसर पर एक-एक आवास सहायकों से लक्ष्य को पूरा नहीं करने के कारण पूछें गए और कब तक में उसे पूरा करना है निर्देश दिए गए।मनरेगा से संबंधित संचालित योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि हर योजना के कार्य स्थल पर शिलापट्ट जरूर लगी हुई होनी चाहिए। साथ ही काम के प्रति शीतलता पाए जाने पर करवाई करने की चेतावनी दी गई। इस मौके पर डीडीसी ने समीक्षा के साथ अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप मार्च तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।डीडीसी ने अधवाड़ा समूह के नदियों के बाँधो का अवलोकन करने का निर्देश दिया।आवास योजना अंतर्गत प्रखंड में कम प्रगति वाले पंचायतों के आवास सहायक के कार्य से डीडीसी काफी नाराज दिखें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रजवाड़ा में तैलिक साहू समाज ने दो धर्मशालाओं के लिए भूमि पूजन किया

ग्रामीण विपणन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, सुधा उत्पाद अब गाँव-गाँव तक

बीडीओ ने सोनबरसा के भलुआहा के 13 एवं जयनगर पंचायत के 15 वार्डो ले सफाई कर्मियों को दिया हरी झंडी दिखा रवाना किया