लोह्खर में नौ दिवसीय अखंड सीताराम नाम जाप यज्ञ शुरू

 प्रखंड के विशनपुर गोनाही पंचायत के लोहखर में बुधवार को नौ दिवसीय अखंड सीताराम नाम जाप यज्ञ का शुभारंभ  मुख्यअतिथि जिलापार्षद सुनील कुमार उर्फ संजय ने  फीता काटकर किया।इस दौरान 551 कुँवारी कन्याओ ने सुपैना स्थित झीम नदी के पावनतट पर महंथ महेंद्र झा के वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पर स्थापित किया। महायज्ञ के यजमान कौशल किशोर कापड़ व आयोजक प्रतिनिधि कामरेड गणेश साह ने बताया कि लोहखर के ग्रामीणों के सहयोग से विश्व कल्याणार्थ नौ दिवसीय यज्ञ में बावन अवतार के प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है। इस अवसर पर आयोजक समिति द्वारा अयोध्या धाम के कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन भी किया जायेगा। वंही इंदरवा पँचायत के इंदरवा गांव में भी नवस्थापित माँ वैष्णो देवी के मंदिर में कलश यात्रा को लेकर सीमावर्ती नेपाल के सिंगियाही नदी तटपर 1 सौ एक कन्याओं ने कलश भर मन्दिर प्रांगण में स्थापित किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रजवाड़ा में तैलिक साहू समाज ने दो धर्मशालाओं के लिए भूमि पूजन किया

ग्रामीण विपणन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, सुधा उत्पाद अब गाँव-गाँव तक

बीडीओ ने सोनबरसा के भलुआहा के 13 एवं जयनगर पंचायत के 15 वार्डो ले सफाई कर्मियों को दिया हरी झंडी दिखा रवाना किया