संदेश

रमजान को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक

चित्र
अरुण कुमार प्रखण्ड मुख्यालय सोनबरसा सहित आस-पास के बाजारों में रमजान शुरू होते ही खरीददारों की चहल-पहल बढ़ गई हैं।इस पर्व से जुड़े विभिन्न उपयोगी सामानों की दुकानें भी सज गई हैं।पाक व मुकद्दस का महीना रमजान के शुरुआती ही मुस्लिम समुदाय के लोग अपने इबादत में मशगूल हो जाते हैं। मुस्लिम बहुल इलाकों में चहल पहल दिखाई दे रही है। शाम होने से पहले इफ्तार सामान खरीदने लोग बाजार में निकल जाते हैं जिससे बाजार की भी रौनक बढ़ी है। सोनबरसा के बाद भुतही, मधेसरा,मड़पा,पिपरा परसाईन,चक्की,बेला, फतहपुर के  कई इलाकों में इफ्तार के लिए फ्रूट्स की अस्थाई दुकानें लग गई हैं। रमजान के महीने में पूरा एक महीना तक रोजा रखने के बहुत सारे फजीलत हैं।अल्लाह इस महीने में इबादत करने वालो की सभी गुनाह माफ कर देती हैं।इस माह वक्ती नमाज के साथ साथ तरावीह की नमाज अदा की जाती हैं।इस मौके पर रोजेदार इफ्तार के समय फल-फूल खाते हैं।इफ्तार के समय खजूर खाने की अपनी अलग अहमियत हैं।पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम भी खजूर से ही रोजा खोलते थे। वहीं कई स्थानों पर महिलाएं भी जमात से तरावीह अदा कर रही हैं। ...

कन्हौली थाना के विशनपुर आधार में रोशनदानी तोड़कर लाखों की चोरी

चित्र
कन्हौली थाना क्षेत्र के विशनपुर आधार गांव में बीते सोमवार की रात्रि एक व्यक्ति के घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की सामान चोरी कर ली।गाँव के वार्ड 5 निवासी गुलटेन महतो के पुत्र सुरेश महतो के घर से सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते चोरों ने रोशनदानी को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया।घटना की जानकारी  अहले सुबह गाँव के राजमिस्त्री ब्रह्मदेव महतो प्रतिदिन की भांति घटना स्थल से सटे ब्रह्म स्थान व महारानी स्थान में साफ-सफाई कर घण्टा बजाना चाहा।परन्तु घण्टा गायब था। पीछे मुड़ने पर घटित घर से सटे एक सीढ़ी लगी देख श्री महतो ने गाँव के वार्ड 4 में विवाहित जितेंद्र महतो की पत्नी शीला देवी को इसकी जानकारी दी।शीला पीड़ित सुरेश महतो की पुत्री हैं।सुरेश सपरिवार दिल्ली में रहकर आजीविका कमाता हैं और गाँव के घर की चाभी अपनी पुत्री शीला की देखभाल करने के लिए दे दिया हैं। शीला व आसपास के ग्रामीणों ने घर खोलकर प्रवेश किया तो देखा कि रोशनदानी टूटा हुआ है।घर के पेटी-ट्रंक आदि का ताला टूटा था।वंही घर के अंदर के गैस सिलेंडर, मंगलसूत्र, पायल,पीतल व तांबे के दो दर्जन से भी अधिक बरतन व एक हजार नगद...

कब्रिस्तान घेराबन्दी के मामले में कोई निर्णय नहीं

चित्र
अंचल के इंदरवा पँचायत अंतर्गत सहोड़वा गाँव के सरेह में कब्रिस्तान घेराबन्दी का मामला मंगलवार को दूसरी बैठक में भी अनिर्णायक रहा।चार दिन पूर्व शनिवार को हुए बैठक में कब्रिस्तान के घेराबंदी पर दो पक्षों में विवाद को लेकर सीओ संदीप कुमार ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए  दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया था।साथ ही बैठक में दोनों पक्षो के अगुवा के आपसी सहमति के आधार पर निर्णय लेने की बात कही गई थी।परन्तु लगभग दो घण्टे की बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।सीओ ने बताया कि विवादित कब्रिस्तान घेराबन्दी का मामला वरीय अधिकारियों के संज्ञान में है।बैठक में दोंनो पक्षो द्वारा कोई सहमति नहीं बन सकी हैं जिसको लेकर निर्णय तक निर्माण कार्य बंद रहेगी।मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों के संज्ञान में है।

कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर उपजा विवाद

चित्र
अंचल क्षेत्र के सहोरवा गांव में शनिवार को कब्रिस्तान घेरा बंदी को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। जिसको देखते हुए वहां अंचलाधिकारी संदीप कुमार एवं सोनबरसा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने पहुंचकर मामले को सुलझाया। उनके पहुंचने से पहले गांव के दो पक्ष के लोग आमने सामने आ गए थे।  लेकिन अब मामला पूरी तरह शांत हो चुका है। ऐसा सीओ ने लौटने के बाद बताया।सीओ के अनुसार वहां बिहार सरकार की भीठ की जमीन है। जो खतियान में भी दर्ज है। लेकिन वहीं से होकर गांव के दूसरे समुदाय के लोगों को खेत व पोखर तक जाने का रास्ता है। उक्त पोखर की जल जीवन हरियाली के तहत लघु संसाधन विभाग द्वारा 26 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रिमोट द्वारा 35 लाख 38 हजार 192 रुपए की प्राक्कलित राशि से जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया गया था।दो सप्ताह पूर्व जब कब्रिस्तान घेराबन्दी का निर्माण प्रारंभ हुआ तो लोगों ने मामले को लेकर आपत्ति जताई। ततपश्चात काम को रोक दिया गया। मामले को लेकर इसकी जांच सीओ द्वारा कराई गई। परन्तु सहोड़वा के सैकड़ों ग्रामीणों ने कथित रूप से जनप्रतिनिधियों द्वारा ठेकेदार व एक प...

एसएसबी इटालियन पिस्टल के साथ 4 को दबोचा

चित्र
कन्हौली थाना क्षेत्र के मुरहाडीह में पिलर संख्या 333/34 के समीप अस्थायी झोपड़ी से एसएसबी जवानों ने 7.65 एमएम के इटालियन पिस्टल के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सीमावर्ती सर्लाही जिला के बरहथवा वार्ड 5 निवासी राम सोगारथ महरा के 40 वर्षीय रामबाबू महरा ,हितलाल महरा के 28 वर्षीय पुत्र शंभु महरा,मेजरगंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र सुबोध गुप्ता 37 वर्षीय आमोद कुमार गुप्ता के रूप में की गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी 20 वीं बटालियन के सहायक कमांडेट वेदप्रकाश नौटियाल को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरहाडीह के एक अस्थायी झोपडी में कुछ बदमाशों द्वारा फिरौती की रकम वसूल की जानी है।जिसको लेकर नौटियाल के नेतृत्व में अरविंद कुमार, अजित कुमार सिंह, रिंकू शर्मा,मनु माँझी, विकास कुमार समेत 12 सदस्यों की एक विशेष टीम गठित की गई।जवानों ने पहले रेकी कर उक्त झोपड़ी की घेराबंदी की।जँहा जवानों को देख एक बदमाश घास के नीचे छिपाया हुआ कुछ सामान ढूंढने लगा। टीम ने सभी बदमाशों को पकड़ झोपडी की तलाशी ली जँहा 7.65 एमएम की इटालियन प...

डीडीसी ने आवास योजना तथा मनरेगा योजना की जाँच

चित्र
शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थिति प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में डीडीसी विनय कुमार ने प्रखंड में चल रहे मनरेगा एवं आवास योजना के कार्य का निरीक्षण कर बैठक किया।मौके पर बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव ,मनरेगा पीओ शशि शेखर ठाकुर,सहित सभी पीटीए,आवास पर्यवेक्षक, रोजगार सेवक , आवास सहायक एवं मनरेगा विभाग के कर्मी उपस्थित थे।प्रखंड क्षेत्र के सभी आवास सहायकों एवं मनरेगा विभाग वालों के साथ एक बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना,इंदिरा आवास योजना एवं मनरेगा योजना से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर एक-एक आवास सहायकों से लक्ष्य को पूरा नहीं करने के कारण पूछें गए और कब तक में उसे पूरा करना है निर्देश दिए गए।मनरेगा से संबंधित संचालित योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि हर योजना के कार्य स्थल पर शिलापट्ट जरूर लगी हुई होनी चाहिए। साथ ही काम के प्रति शीतलता पाए जाने पर करवाई करने की चेतावनी दी गई। इस मौके पर डीडीसी ने समीक्षा के साथ अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप मार्च तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।डीडीसी ने अधवाड़ा समूह...

कन्हौली में एसएसबी ने 100 किसानों को दिया मशरूम किट

चित्र
एसएसबी 51 वीं बटालियन द्वारा कन्हौली के रामगुलाम मध्य विद्यालय के प्रांगण में मशरूम उत्पादन सह डेमो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई।जिसमें कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम वितीय वर्ष 2022-23 के तहत कन्हौली तथा सोनबरसा के सीमावर्ती गांवों के एक सौ किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र पुपरी के मशरूम उत्पाद के विशेषज्ञों द्वारा डेमो दिया गया। इस दौरान मानव व पशु चिकित्सा शिविर भी आयोजित की गई।कृषि विज्ञान केंद्र पुपरी के उद्धयन विशेषज्ञ मनोहर पँजिकर ने बताया कि मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया गया और बताया गया,कि कम जगह में इसकी खेती कर बेहतर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। मशरूम की खेती कर किसान बेहतर लाभ पा सकते है।कम जगह में इसकी खेती आसानी से की जा सकती है।अधिक आमदनी कृषक मशरूम लगाकर ले सकते है।मशरुम उत्पादन से सम्बंधित किट का वितरण किया गया।कमांडेंट राजन कुमार श्रीवास्तव ने  तीसरे देश के अवैध घुसपैठ व गतिविधियों, नशा से दूर रहने तथा उपस्थित छात्रों को छात्र जीवन के बाधाओं से मुकाबला करने, दृढ़निश्चयी होकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प...

लोह्खर में नौ दिवसीय अखंड सीताराम नाम जाप यज्ञ शुरू

चित्र
 प्रखंड के विशनपुर गोनाही पंचायत के लोहखर में बुधवार को नौ दिवसीय अखंड सीताराम नाम जाप यज्ञ का शुभारंभ  मुख्यअतिथि जिलापार्षद सुनील कुमार उर्फ संजय ने  फीता काटकर किया।इस दौरान 551 कुँवारी कन्याओ ने सुपैना स्थित झीम नदी के पावनतट पर महंथ महेंद्र झा के वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पर स्थापित किया। महायज्ञ के यजमान कौशल किशोर कापड़ व आयोजक प्रतिनिधि कामरेड गणेश साह ने बताया कि लोहखर के ग्रामीणों के सहयोग से विश्व कल्याणार्थ नौ दिवसीय यज्ञ में बावन अवतार के प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है। इस अवसर पर आयोजक समिति द्वारा अयोध्या धाम के कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन भी किया जायेगा। वंही इंदरवा पँचायत के इंदरवा गांव में भी नवस्थापित माँ वैष्णो देवी के मंदिर में कलश यात्रा को लेकर सीमावर्ती नेपाल के सिंगियाही नदी तटपर 1 सौ एक कन्याओं ने कलश भर मन्दिर प्रांगण में स्थापित किया।

जीविका दीदियों ने बिहार दिवस पर रंगोली व् मेहंदी प्रतियोगिता के साथ प्रभात फेरी निकाली

चित्र
 बिहार दिवस के मौके पर मधेसरा पँचायत में जीविका द्वारा मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जीविका दीदियों ने प्रभात फेरी निकाली।बीपीएम शिवेंद्र कुमार ने बताया कि उड़ान व उमंग वीओ के दीदियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।बुधवार की अहले सुबह अपने-अपने क्षेत्रों के गली-मोहल्लों में सर-सफाई कर प्रभात फेरी निकाली गई।जीविका दीदियों ने शराबबंदी, पोषण,आजीविका सवंर्धन एवं स्वच्छता विषय पर रंगोली बनाने के साथ-साथ मेहंदी डिजाइन के माध्यम से एक-से बढ़कर एक कलाकृतियों का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर शंकर चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्यक्रम की आयोजना की गई हैं।मौके पर एमआरपी रेखा रानी,सीएनआरपी नूतन कुमारी ,सीएम रीना देवी,सोनम कुमारी, सुनीता देवी, रेणु देवी,मंजू देवी,सरस्वती देवी,किरण देवी,सुनैना देवी,अनंत देवी, सागर देवी,धर्मशीला देवी,सिकिलिया देवी,सुनैना समेत दर्जनों दीदियों की मौजूदगी थी।

ज्ञान गंगा इंटरमीडिएट आर्ट क्लासेज के छात्रों ने लहराया परचम

चित्र
 प्रखंड के सोनबरसा स्थित ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर में बुधवार को 28 छात्रों को मोमेंटो,मेडल व कलम-डायरी देकर सम्मानित किया गया।प्रखंड क्षेत्र के कई छात्र-छात्राओं ने बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होेकर अभिभावकों सहित शिक्षकों का सम्मान बढ़ाया है। जारी हुए इंटरमीडिएट के परीक्षा फल के बाद ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने लोगों को यह मानने पर मजबूर कर दिया कि गांव में रहते हुए भी ये बच्चे शहरों में पढ़ने वाले बच्चों से कम नहीं हैं। प्रखंड मुख्यालय में संचालित ज्ञान गंगा आर्ट्स इण्टरमीडिएट क्लासेज  में अध्ययनरत कई छात्र-छात्राआंे ने इंटर की परीक्षा में बेहतर अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। संस्थान के संचालक श्याम किशोर यादव ने बताया की रामजी कुमार ने 408,मुरली कुमार ने 404,मधु कुमारी ने 370 अंक हासिल किया हैं।इस प्रकार संस्थान के 17 छात्रों ने प्रथम तथा 11 छात्रों ने उतीर्ण किया है।