संदेश

2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत-नेपाल सीमा पर झीम नदी किनारे प्रसिद्ध इच्छावती मेला आज से, मेला में जुटेंगे दोनों देश के श्रद्धालु1

चित्र
भारत-नेपाल सीमा पर झीम नदी किनारे प्रसिद्ध इच्छावती मेला आज से, मेला में जुटेंगे दोनों देश के श्रद्धालु 7 व 8 को क्षेत्रीय लोकगायक व गायिकाओं की टीम मेला की शोभा बढ़ाने पहुँचेगे, झाड़-फूँक को लेकर दिखेगा अंधविश्वास का नजारा अरुण कुमार भास्कर न्यूज, सोनबरसा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को झिम नदी तट पर जनसैलाब उमड़ेगा।  लाखों लोग आस्था की डूबकी लगाएंगे। इसके मद्देनजर रविवार से ही इलाके में  अपने-अपने रिश्तेदारों के घर व मठ मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर मठ-मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर  नदी किनारे सोमवार से सोनपुर की तर्ज पर प्रसिद्ध इच्छावती मेला शुरू होगा। यह मेला सोनबरसा व नेपाल के त्रिभुवन नगर गांव के बीच नोमेंस लैंड पर लगता है। मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष छठ पर्व व महावीरी झंडा के बाद इच्छावती मेला लगता रहा है। पूर्व में यह मेला छह दिनों का हुआ करता था। अब यह मेला दो दिनों का होता है।इच्छावती मेला में पवित्र स्नान का खास तौर पर ध...

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लोगों का हुआ उपचार

चित्र
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लोगों का हुआ उपचार अरुण कुमार भास्कर न्यूज, सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय गाँव स्थित मध्य विद्यालय कन्या में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।  इस दौरान बच्चों सहित बड़ों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें मुफ्त में दवा दी गई। शिविर में सीतामढ़ी के ऑर्थोपेडिक चिकित्सक डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद एवं उनकी टीम की अगुवाई में तकरीबन 350 लोगों की जांच कर इलाज किया गया।  ऐसे मरीज जो आर्थिक तंगी के कारण अपना उपचार नहीं करा पा रहे थे। वैसे मरीजों के लिए यह निशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर वरदान साबित हो रहा है। विभिन्न गांवों से आए हुए कई मरीजों ने बताया कि लगभग 6 महीने से भी ज्यादा समय से वह शरीर में हड्डियों के रोग के कारण परेशानियों से जूझ रहे थे, लेकिन पैसे के कारण वे उपचार कराने में सक्षम नहीं थे।आयुष्मान फ्रैक्चर एन्ड ऑर्थोप्लास्टी सेंटर प्रबंधन द्वारा उपचार व दवा के निशुल्क करने की घोषणा के बाद इन मरीजों ने राहत की सांस ली है। शिविर को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र प्रसाद,देवधारी रेव वंदना कुमारी  की भूमिका महत्वपूर्...

सोनबरसा में इच्छावती मेला में जागरण कार्यक्रम में जुटेंगे भोजपुरी जगत के दिग्गज कलाकार

चित्र
सोनबरसा में इच्छावती मेला में जागरण कार्यक्रम में जुटेंगे भोजपुरी जगत के कई दिग्गज कलाकार अरुण कुमार भास्कर न्यूज,सोनबरसा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष की भाँति भारत नेपाल सीमा के झिम नदी तट पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जाएगा।मेला को लेकर कार्तिक भगवान की विशालकाय प्रतिमा बनाई गई है।पूजा में  सोनबरसा पंचायत की मुखिया नीतू कुमारी व उसके पति तरुण कुमार यजमान बनेंगे।वंही मेला को भव्य बनाने को लेकर दोनों ओर के ग्रामीणों ने चंदा देकर आपसी सहमति जताई है।लोगों का कहना है कि पूर्व में जिस प्रकार से लोग दूर-दूर से आकर अपनी इच्छा को पूर्ण करते थे। उसी प्रकार विगत के कुछ वर्षों में चोरीछिनतई, जुआरियों व नशेड़ियों का बोलबाला होता था।उसे दूर कर पुनः दशक पूर्व के मेला को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने भी कमर कस लिया हैं जिसका जीत जागता उदाहरण बीते महावीरी झंडा हैं जो कि विलुप्त होने के कगार पर था पर इसबार ग्रामीणों ने इसे पुनः स्थापित कर मिशाल कायम कर दिया।वंही मेला में भोजपुरी के कई दिग्गज महिला व पुरुष कलाकार अपना प्रदर्शन देंगे।मुख्य गायक सल्लू खेसारी,स्टार गायक...

सोनबरसा में मुखिया द्वारा आवास सहायक की पिटाई मामले में थाना को दिया आवेदन

चित्र
सोनबरसा के आवास सहायक की मुखिया द्वारा पिटाई के मामले में थाना को दिया आवेदन ,की करवाई की मांग अरुण कुमार भास्कर न्यूज, सोनबरसा, आवास सहायक की मुखिया द्वारा पिटाई के मामले में रविवार को पीड़ित ने सोनबरसा थाना में आवेदन देकर मुखिया समेत चार लोगों को आरोपित किया हैं।थाना को दिए आवेदन में आवास सहायक नवीन कुमार ने बताया है कि दिनांक 5 नवंबर को अपने कार्यरत पंचायत  सोनबरसा थाना क्षेत्र के पुरन्दाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत के मुखिया रितेश कुमार ने अपने दरवाजे पर बुलाया था।मेरे पहुंचने पर मुखिया द्वारा गाली गलौज करते हुए अपने आदमियों को आवास संबंधित कार्य करने का धौंस दिया ।जँहा मेरे द्वारा यह कहा गया कि छतदार मकान वाले को इसका लाभ नहीं दिया जा सकता हैं।इस पर मुखिया व ग्रामीण स्व रामलोचन साह के पुत्र संजय कुमार, स्व राजेन्द्र राय के पुत्र रामवीर राय,राम जिनिस राय के पुत्र राकेश राय व सोगारथ साह के पुत्र बबलू कुमार ने मारते हुए कमरे में बंद कर दिया।साथ ही मेरा 15 हजार का मोबाइल 50 हज़ार का हनुमानी,25 हजार का अंगूठी छीन लिया गया। वंही मुखिया ने कहा कि चुनाव में मेरा 50 लाख  खर्च हैं मेरे आ...

सोनबरसा में मुखिया ने आवास सहायक को पीटा

चित्र

सोनबरसा में गीदड़ ने महिला को काटा

चित्र
प्रखण्ड क्षेत्र के पुरन्दाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत के चिलरा में गीदड़ के काटने से एक महिला घायल हो गई ।जानकारी के अनुसार चिलरा वार्ड 02 निवासी मोहम्मद असीम बैठा की पत्नी सकीना खातून ने अपने खेत में केराव बो रही थीं इसी दौरान में गीदड़ ने महिला पर हमला बोल दिया।महिला ने अपने आप को बचाने के लिए भरपूर प्रयास किया।घटना सोंबरसा एनएच 77 पर विवाह भवन के समीप की हैं।महिला के घिघियाने की आवाज सुन कर आस पड़ोस के किसानों ने गीदड़ को मार भगाया।घटना को लेकर महिलाबको जल्दबाजी में सोनबरसा मुख्य चौराहे पर एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया।जहाँ डॉ रंजीत कुमार सिंह ने बताया की महिला के गर्दन और हाथ पर जख्म के निशान हैं हालांकि महिला खतरे से बाहर हैं।

सोनबरसा का झिम नदी बना तस्करी का सेफ जोन

चित्र

जिला चर्चित भुतही महावीरी झंडा को लेकर शांति समिति की बैठक

चित्र
भुतही महावीरी झंडा को लेकर शांति-समिति की बैठक आयोजित अरुण कुमार भास्कर न्यूज, सोनबरसा भुतही बाजार मध्य विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को सदर एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि कार्तिक माह के सप्तमी व अष्टमी तिथि  अर्थात आगामी 17 और 18 अक्टूबर को भुतही में महावीरी झंडोत्सव का आयोजन होना है,इसके लिए प्रशासन-पुलिस पूरी तरह तैयार और सजग है।उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधि और झंडा समिति के लोगो से स्थानीय समस्या व सुविधाओं,झंडा जुलूस निकलने के रुट चार्ट व समय की जानकारी ली।जिसके बाद एसडीओ ने सोनबरसा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, भुतही ओपी प्रभारी रविकांत कुमार को परसा मोड़,बेला, पठान चौक,फुलकाहा मोड़,भुतही बाजार से रैन तक गुजरने वाली सभी चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, रँनिंग फ़ोर्स की तैनाती के साथ अतिक्रमित जगहों को मुक्त कराने का दिशा निर्देश दिया।साथ ही बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन को भुतही से लोहखर पथ व रैन तक कि ध्वस्त सडकों व जलजमाव  की समस्या को यथाशीघ्र मरम्मत करने ,पेयजल, चलं...

सोनबरसा के मधुकरपुर में महावीरी महाझंडा मेला

चित्र
प्रखंड के मधुकरपुर गाँव में तीन दिवसीय महावीरी महाझंडा मेला सह सीताराम नाम महायज्ञ का आयोजन पूजा समिति के अध्यक्ष कमलदेव राय की अध्यक्षता में किया गया। मेला में मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झुला,नाच,खिलौनों व मिठाई की दुकानें सज्जी हैं।झंडा डिजाइनर अजेश लाल यादव व मिस्त्री राम अयोधि राय ने बताया कि झंडा को 80 फिट ऊँचाई व चौड़ाई 15 फिट व आकर्षक साज-सज्जा के सामानों से सजाई गई हैं। बजरंग दल के सदस्यों द्वारा खेल-कूद का आयोजन किया गया है।24 घण्टे कीर्तन मंडली द्वारा रामधुन किया जा रहा हैं। पूजा समिति के अध्यक्ष कमलदेव राय ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान से सामाजिक सद्भाव व शांति बनी रहती है। महावीरी झंडा महोत्सव हमारी आध्यात्मिक इतिहास को याद दिलाता है। सभी जाति व धर्म के लोग एकसाथ मिलकर महावीरी झंडा महोत्सव व मेला का आयोजन करते हैं जो हमारी एकता का प्रतीक है। कार्यक्रम में मौके पर  उपाध्यक्ष शैलेन्द्र, सचिव रामदरेश राय, शंकर राय,राजेश रंजन,कृष्णनंदन,सहित अन्य लोग शामिल हुए।