भारत-नेपाल सीमा पर झीम नदी किनारे प्रसिद्ध इच्छावती मेला आज से, मेला में जुटेंगे दोनों देश के श्रद्धालु1
भारत-नेपाल सीमा पर झीम नदी किनारे प्रसिद्ध इच्छावती मेला आज से, मेला में जुटेंगे दोनों देश के श्रद्धालु 7 व 8 को क्षेत्रीय लोकगायक व गायिकाओं की टीम मेला की शोभा बढ़ाने पहुँचेगे, झाड़-फूँक को लेकर दिखेगा अंधविश्वास का नजारा अरुण कुमार भास्कर न्यूज, सोनबरसा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को झिम नदी तट पर जनसैलाब उमड़ेगा। लाखों लोग आस्था की डूबकी लगाएंगे। इसके मद्देनजर रविवार से ही इलाके में अपने-अपने रिश्तेदारों के घर व मठ मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर मठ-मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर नदी किनारे सोमवार से सोनपुर की तर्ज पर प्रसिद्ध इच्छावती मेला शुरू होगा। यह मेला सोनबरसा व नेपाल के त्रिभुवन नगर गांव के बीच नोमेंस लैंड पर लगता है। मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष छठ पर्व व महावीरी झंडा के बाद इच्छावती मेला लगता रहा है। पूर्व में यह मेला छह दिनों का हुआ करता था। अब यह मेला दो दिनों का होता है।इच्छावती मेला में पवित्र स्नान का खास तौर पर ध...