सोनबरसा के अररिया व् तिलंगी में विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

 प्रखंड के विशनपुर आधार व मढ़िया पँचायत में रविवार को स्थानीय विधायक गायत्री देवी ने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण निति 2018 के तहत दो विभिन्न पथों का अनुरक्षण हेतु फीता काट शीला पट्ट का अनावरण किया।जिसमें 2.12 करोड़ की लागत से 4 किमी लंबी अररिया से मुशहरनिया तक तथा तिलंगी के मुस्लिम टोली में 1 करोड़ 22 लाख की लागत से 2.1 किमी लंबी सड़क शामिल हैं।मौके पर विधायक श्रीमती गायत्री ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। हर गांव मुख्य सड़क से कनेक्ट हो इसके लिये वे हमेशा फिक्रमंद हैं। क्षेत्र के विकास के लिये जनता कहे या फिर नहीं कहे यह उनकी जबावदेही में शामिल है। यह दोनों सड़क के निर्माण की मांग वर्षो से लोगों की थी जो आज पूरा हुआ। सड़क का पीसीसी निर्माण से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखा गया।वंही तिलंगी में मुस्लिम मुहल्ला के सैकड़ों परिवार के साथ साथ आने-जाने वाले पथिकों को कीचड़-जलजमाव का सामना करना पड़ता था। मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के जूनियर इंजीनियर बीरेंद्र कुमार, पुर्व विधायक रामनरेश यादव, पूर्व मुखिया विनोद राय, पंसस उपेन्द्र यादव, मुखिया देवेन्द्र राम,जयनारायण राय, शशिभूषण कुमार, रामदेव साह, भिखारी पासवान, महेश ठाकुर, किशन ठाकुर ,विपत व योगेंद्र समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।


कार्य क्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के जूनियर इंजीनियर बीरेंद्र कुमार, पुर्व विधायक रामनरेश यादव, पूर्व मुखिया विनोद यादव,उपेन्द्र राय, मुखिया देवेन्द्र राम,जयनारायण राय, शशिभूषण कुमार, रामदेव साह, भिखारी पासवान, महेश ठाकुर, किशन ठाकुर,बिपत जी,योगेंद्र जी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रजवाड़ा में तैलिक साहू समाज ने दो धर्मशालाओं के लिए भूमि पूजन किया

ग्रामीण विपणन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, सुधा उत्पाद अब गाँव-गाँव तक

बीडीओ ने सोनबरसा के भलुआहा के 13 एवं जयनगर पंचायत के 15 वार्डो ले सफाई कर्मियों को दिया हरी झंडी दिखा रवाना किया