मजदूर ने निजी खर्च से गांव में माँ वैष्णो देवी की मन्दिर का कराया निर्माण

प्रखंड के इंदरवा गांव के एक मंदिर में माता वैष्णो देवी जी की मूर्ति की स्थापना की गई है। जानकारी देते हुए ग्रामीण रामु शंकर कुमार व अन्य सेवादारों ने बताया कि मंदिर के माता के दरबार में गांव के विजय महतो के सहयोग से माता वैष्णो जी की मूर्ति स्थापना की गई है। मूर्ति स्थापना से पूर्व कलश यात्रा निकली गई। कलश यात्रा मंदिर से आरंभ होकर गांव की समूह गलियों व विभिन्न स्थानों से होती हुई वापिस मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर माता वैष्णो जी की महिमा का गुणगान किया गया। उपरांत मंदिर में हवन किया गया। मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में नेपाल से विशेष तौर पर पहुंचे महंथ भरत शरण ने मूर्ति पूजन किया। इस माैके पर संजय महतो,लालबाबू महतो,पप्पू कुमार, हरिनारायण महतो,गोविंद कुमार व अन्य मौजूद थे।मन्दिर निर्माण को लेकर विजय महतो ने बताया कि वह अपनी पत्नी सीमा देवी,पिता प्रभु महतो,मां शांति देवी के साथ 5 वर्ष पूर्व  कर्ज लेकर वैष्णो देवी के दरबार गया था पर दुर्भाग्य वश दर्शन नहीं कर सका।श्री महतो पेशे से मजदूर हैं और कवाड़ का काम करते हैं तभी मेरे मन मे मन्दिर बनाने की इच्छा जागृत हुई।उन्होंने निजी जमीन में 8 लाख की खर्च से दिल्ली से अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित कराया हैं।इस मंदिर में सभी लोग पूजा-अर्चना कर सकेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रजवाड़ा में तैलिक साहू समाज ने दो धर्मशालाओं के लिए भूमि पूजन किया

ग्रामीण विपणन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, सुधा उत्पाद अब गाँव-गाँव तक

बीडीओ ने सोनबरसा के भलुआहा के 13 एवं जयनगर पंचायत के 15 वार्डो ले सफाई कर्मियों को दिया हरी झंडी दिखा रवाना किया