फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाली सोनबरसा प्रखण्ड के शिक्षिकाओं पर निगरानी ने कराया प्राथमिकी
प्रखंड क्षेत्र के पिपरा परसाईंन पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर की शिक्षिका अनामिका कुमारी एवं मध्य विद्यालय भुतही रजिस्ट्री की शिक्षिका अनिता कुमारी के विरुद्ध निगरानी समिति पटना ने सोनबरसा थाना में फर्जी सर्टिफिकेट पर शिक्षक पद पर नौकरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिए गए आवेदन में जांच अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा पटना उच्च न्यायालय वाद संख्या सीडब्लूजेसी 15459/14 के आलोक में निगरानी जांच संख्या बीएस- 08/15 के तहत नियोजित प्राथमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों एवं मेधा सूची की जांच की गई।इस मामले में निगरानी अन्वेषण विभाग के द्वारा जब प्रमाण पत्र का जांच कराया गया तो शिक्षिका अनामिका कुमारी का मैट्रिक अंक पत्र फर्जी पाया गया जुसमे श्रेणी व प्राप्तांक में भिन्नता पाई गई साथ ही मुहर भी फेक अंकित किया गया है। नियोजन प्रक्रिया में अनियमितता बरते जाने एवं फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक पद पर बहाल होने को लेकर उच्च न्यायालय में दायर वाद के आलोक में निगरानी द्वारा इसकी जांच विभिन्न जिले में कराई गई। नियोजन इकाई से निगरानी में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र से संबंधित फोल्डर तलब किया। नियोजन इकाई ने प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर व भुतही रजिस्ट्री के नियोजित शिक्षिका अनामिका व अनिता कुमारी के आवेदन में दिए गए सभी प्रमाण पत्र को निगरानी विभाग को दिया गया। निगरानी विभाग ने जब भुतही पंचायत के मध्य विद्यालय भुतही रजिस्ट्री की शिक्षिका अनिता कुमारी के अंक पत्र का जांच कराया गया तो दर्ज रोल कोड, रोल नंबर एवं प्रमाणपत्र संख्या में किसी अन्य छात्र का प्रमाण पत्र निकला।इस संबंध में सोनबरसा थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि अनामिका कुमारी पिता देवनारायण साह इंदरवा पँचायत के ग्राम नरकटिया व अनिता कुमारी पिता राजेंद्र साह भुतही की निवासी है। जिस पर निगरानी विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के अनुसार विधिसम्मत कार्रवाई में जुटी हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें