प्रेमी युगल की सोनबरसा थाना में कराई गई शादी, पुलिस कर्मी व जनप्रतिनिधि बने साक्षी
प्रेमिका से शादी का वादा कर वादा तोड़ना प्रेमी पर भारी पड़ गया। मामले को लेकर प्रेमिका जब थाने पहुंची तो पुलिस ने पूरा मामला सुनने के बाद प्रेमी को थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में परिवार वालों की रजामंदी से दोनों की शादी करा दी। प्रेमी प्रेमिका का यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय हुआ है।मामला थाना क्षेत्र के पिपरा परसाईंन पँचायत के पकड़िया गांव का है। प्रेमी प्रेमिका में आपसी तकरार हुआ तो प्रेमिका मामले को लेकर थाने पहुंच गई। प्रेमिका ने सोचा ही नहीं था कि थाने पर शिकायत लेकर जाने से उसकी शादी उसी के प्रेमी से करा दी जाएगी। पहले तो पुलिस को लगा कि मामला कुछ और लेकिन जब प्रेमिका ने कहानी बताई तो पुलिस भी भौचक्का रह गई। प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि उसका अपने प्रेमी चन्दन से काफी दिनों से प्रेम है। प्रेमिका सुनीता उड़ीसा के जासपुर नीला अंतर्गत जाका थाना क्षेत्र के चांदीखन गांव निवासी सुरेंद्र सेठी की पुत्री हैं।इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद सुनीता आर्थिक तंगी के कारण बीते वर्ष मार्च में तमिलनाडु के तिरुपुर में सिलाई फैक्ट्री में काम करने गई।जँहा उसकी मुलाकात पकड़िया निवासी राम ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र चंदन ठाकुर से हुई।दोनों एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाई।परन्तु पाँच माह पूर्व दोनों के बीच कई बार तकरार भी हुई। जँहा चन्दन अपनी प्रेमिका को छोड़ घर वापस चला आया।परन्तु प्रेमिका भी पता लगाते हुए चंदन के घर पहुंच गई।अपनी प्रेमिका को देख चन्दन घर से भाग अपने भाई के पास लुधियाना भाग गया जँहा प्रेमिका भी पीछे पीछे चन्दन के पास पहुंचा।वँहा से दोनों एक साथ घर लौटने के दौरान चंदन बनारस के चलती ट्रेन से कूद कर भागना चाहा इसमे चन्दन की बायाँ हाथ जख्मी हो गया।प्रेमिका भी अगली स्टेशन उतर चन्दन को खोज लिया।जँहा दोनों साथ मे घर वापस आया।तकरार इतनी बढ़ी की चन्दन घर मे ताला लगाकर फिर अपनी प्रेमिका को छोड़ भाग निकला।परन्तु प्रेमिका मामले को लेकर सोनबरसा थाने पहुंच गई।पुलिस ने पूरा मामला सुनने के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार सअनि प्रदीप पासवान ने प्रेमी को खोज दोनों को बिना बैंड के ही शादी कर दी।थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पहले शिकायत हुई बाद में दोनों प्रेमी युगल शादी के लिए रजामंद हो गए और परिजनों का भी सहमति थी जिसके आधार पर दोनों की शादी पुलिस बल की अभिरक्षा में हिन्दू रीति रिवाज से करवा दी गई।मौके पर पंचायत के सरपंच पति राम कैलाश राय,प्रेमी के पिता,पुलिस कर्मी,दोस्तियां मुखिया देवेंद्र राम,दोस्तियां पंसस जयकिशोर साह,समाजसेवी उपेंद्र यादव,मिथलेश यादव समेत कई लोग इस अनोखी शादी के गवाह बनें।इस शादी की चर्चा चारों ओर है। लोग पुलिस के उठाए गए कदमों की सराहना भी कर रहे हैं। मामले का वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर भी पसंद किया जा रहा है। फिलहाल, नवविवाहित जोड़े को थाने से विदा कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें